news-details

सरायपाली : फर्जी हस्ताक्षर कर अलग अलग बैंको से रकम निकालने वाले के खिलाफ मामला दर्ज.

प्रार्थी महेंद्र पण्डा ने पुलिस को बताया कि वार्ड क्र. 13 सरायपाली का रहने वाला है । उसके पिताजी के नाम से अवंती ट्रेक्टर्स के नाम से फर्म है। जहां मेसी कंपनी का ट्रेक्टर का डिलरशिप है। जिसका संचालन उसके पिताजी एवं उसके द्वारा किया जाता है। आतिश नंद पिता सुकदेव नंद उम्र 23 साल निवासी छुईपाली तहसील बसना जिला महासमुंद छ0ग0 पूर्व में उसके उक्त अवंती टैक्टर्स सरायपाली में कार्य करता था। कार्य के दौरान साथ में बैंक भी जाता था और अन्य कार्यालय में भी साथ में उपस्थित होता था। अतिशनंद द्वारा उसका फर्जी हस्ताक्षर कर राशि आहरण कर लिया है तथा उसके पिता भागीरथी पण्डा का भी फर्जी हस्ताक्षर कर राशि आहरण कर लिया है । आतिश नंद द्वारा उसके माता शारदा पंडा का भी फर्जी हस्ताक्षर कर चेक से जिला सहकारी बैंक शाखा सरायपाली खाता से 14 मई 2020 को रकम 40,000/ रू0 चालीस हजार रू0 तथा उसके पिता भागीरथी पंडा के जिला सहकारी बैंक शाखा सरायपाली के खाता से रकम 20,000/- 13 फरवरी 2020 को आहरण किया है।

देना बैंक शाखा सरायपाली खाता से 05 मार्च 2020 को रकम 30,000रू0 तीस हजार रू0 आहरण कर लिया है. 12 मार्च 2020 को 20,000 बीस हजार रूपय । 27 मार्च 2020 को 10,000 दस हजार रू0 आहरण कर लिया । 09 अप्रैल 2020 को रकम 15000 पन्द्रह हजार रू0, 13 अप्रैल 2020 को 20,000रू0 बीस हजार रू0 तथा 27 अप्रैल 2020 40,000रू0 चालीस हजार रू0 का आहरण कर लिया है। एचडीएफसी बैंक शाखा सरायपाली में संयुक्त खाता उसके तथा पिता श्री भागीरथी पंडा के नाम पर खाता से दिनांक 13 मार्च 2020 को रकम 10,000रू0 दस हजार रू0 आहरण किया है। उसी खाते से 20 मार्च 2020 को 20,000रू0 बीस हजार रू0 तथा पंजाब नेशनल बैंक शाखा सरायपाली से अवंती फर्म सरायपाली के नाम पर संचालित खाता से 10 फरवरी 2020 को 20,000रू0 बीस हजार रू0, 09 मार्च 2020 को रू 20,000रू0 बीस हजार रू0 तथा उसके माता श्रीमती शारदा पंडा के नाम पर जिला सहकारी बैंक शाखा सरायपाली के खाता से 04 नवम्बर 2019 को रू0 45,000रू0 पैतालीस हजार रू0 13 फरवरी 2020 को रकम 30,000रू0 तीस हजार रू0, 25 फरवरी 2020 को 45,000रू0 पैतालीस हजार रू0 कुल 3,85000 रू. को कुटरचना ,छल एवं बेईमानीपूर्वक आहरण कर लिया है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 420-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें