news-details

सरायपाली : तेज रफ़्तार कार के ठोकर से भाई बहन को लगी गंभीर चोट मामला दर्ज

सरायपाली थाना अंतर्गत ग्राम बैतारी मोंड के पास तेज रफ़्तार कार के ठोकर से भाई बहन को लगी गंभीर चोट जिसपर मामला दर्ज किया गया है.
फकीरचरण निषाद ने पुलिस को बताया कि उसकी लडकी कुमारी तनुजा उम्र 18 वर्ष कुटेला मिशन स्कूल में कक्षा 12 वीं में पढती है। 31 अगस्त 2021 को उसका लडका चुडामणी निषाद उम्र 20 साल उसके मोटर सायकल HF डीलक्स क्रमांक CG 06 GH 0377 में कुमारी तनुजा को बिठाकर कुटेला स्कूल पहुचाने आ रहा था कि NH 53 ग्राम बैतारी मोंड के पास पहुंचे थे कि रायपुर की ओर से आते हुये होंडा सीटी कार क्रमांक CG 04 HU 8191 के चालक ने कार को तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक चलाकर, उसका लडका के मोटर सायकल को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया।

जिससे उसका लडका चुडामणी के बांया कंधा, दाहिना जांघ, दाहिना टखना एवं लडकी कुमारी तनुजा के दाहिना पैर में गंभीर चोट लगी थी जिसे तत्काल शासकीय अस्पताल सरायपाली ले गये। जहां डांक्टर द्वारा दोनो को उच्च अस्पताल ईलाज कराने ले जाने रिफर करने पर वे लोग रायपुर मेडिसाईन अस्पताल लेकर गये। जहां दोनो चुडमाणी और कुमारी तनुजा को 31 अगस्त 2021 को भर्ती कराये एवं 07 सितम्बर 2021 तक ईलाज कराये 07 सितम्बर को मेडिसाईन अस्पताल रायपुर से डिस्चार्ज करने के बाद दोनो को घर लेकर आये है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध अपराध धारा 279-IPC, 337-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें