news-details

इस माह राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों द्वारा किया जाएगा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन कार्यों का परीक्षण

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों का दौरा कार्यक्रम माह सितम्बर के लिए निर्धारित कर दिया गया है। राष्ट्रीय समीक्षकों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में दौरा कर योजना के तहत निर्माणाधीन कार्यों का परीक्षण करेंगे। राष्ट्रीय ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, नई दिल्ली के निरीक्षण कार्यक्रम के तहत चालू माह सितम्बर में राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिले के दौरे पर रहेंगे।
ए.एच.शेख बेमेतरा एवं कवर्धा जिले में निर्माणाधीन कार्यों का परीक्षण करेंगे उनका मोबाईल नम्बर-9419045689 है। इसी प्रकार सुधीर कुमार शाह कोरिया और कोरबा जिले का दौरा कर निर्माणाधीन कार्यों का परीक्षण करेंगे। उनका मोबाईल नम्बर-9419133637 है। सईद नईम अहमद दंतेवाड़ा और बस्तर जिले का दौरा कर निर्माणाधीन कार्यों का परीक्षण करेंगे। उनका मोबाईल नम्बर- 9419144191 है। अनुग्रह प्रकाश नारायणपुर एवं बीजापुर जिले का दौरा कर निर्माणाधीन कार्यों का परीक्षण करेंगे। उनका मोबाईल नम्बर-9431112091 एवं 9973666098 है। इसी प्रकार रमेश कुमार कैंथ रायगढ़ और जशपुर जिले का दौरा कर निर्माणाधीन कार्यों का परीक्षण करेंगे। उनका मोबाईल नम्बर-9418033016 एवं 9736133016 है। कनकमल जैन गरियाबंद ओर महासमुन्द जिले का दौरा कर निर्माणाधीन कार्यों का परीक्षण करेंगे। उनका मोबाईल नम्बर-9425075378 है। उपेन्द्र नाथ प्रधान राजनांदगांव एवं कांकेर जिले का दौरा कर निर्माणाधीन कार्यों की जांच करेंगे। उनका मोबाईल नम्बर-7991255689 है। सत्यव्रत शर्मा दुर्ग और धमतरी जिले का दौरा कर निर्माणाधीन कार्यों की जांच करेंगे। उनका मोबाईल नम्बर-9418462449 है तथा पंकज बाकाया जांजगीर-चांपा एवं बिलासपुर जिले का दौरा कर निर्माणाधीन कार्यों का परीक्षण करेंगे। उनका मोबाईल नम्बर-9415110411 है।




अन्य सम्बंधित खबरें