news-details

नेहरू युवा केंद्र महासमुंद के तत्वधान में मनाया गया पोषण अभियान

देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसमें महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 1 से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह अभियान पूरे देश भर में मनाया जाएगा जिसके तहत ग्राम पंचायत मेढ़ापाली के आश्रित ग्राम ठूठापाली में पोषण माह मनाया गया.

जिसमें छोटे बच्चों किशोर लड़कियों गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करने वाली माताओं के लिए पोषण संबंधी सुधारों के बारे में जानकारी दी गई पोषण जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नारा लेखन के साथ ही शाकाहारी भोजन से मिलने वाले पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी गई एवं कुपोषण के 7 मिथक एवं 7 परिणामों को भी साझा किया गया।

उक्त आयोजित कार्यक्रम में उत्तरा पारेश्वर (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्राम ठूठापाली )बेदमोती दीवान (सहायक कार्यकर्ता) दुशीला दीवान (महिला स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष) रमशिला (मितानिन) विजय लाल दीवान (ग्रामीण) व एनएसएस के स्वयंसेवक कुमार दास विनोद चंद्रवंशी चैन सिंह शंकर कुमार चंद्रशेखर दीवान कुशल कुमार साथ ही ग्रामीण जन में प्रेमकांत दीवान नारायणदास संदीप भोजराज कु. मोंगरा गुंजन ललिता सिदार व ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे। उक्त जानकारी आयोजक नेहरू युवा केंद्र महासमुंद के एन वाई व्ही केदारनाथ दीवान ने दी है।




अन्य सम्बंधित खबरें