news-details

तेन्दूकोना : आम लोगो को शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने पर कार्यवाही.

तेन्दूकोना पुलिस को 05 अक्टूबर 2021 को ग्राम बेलडीह में मुखबीर सूचना मिली की ग्राम लिलेसर का घनाराम नायक पिता छेदी लाल नायक ग्राम लिलेसर नवाडीह में बोंदो डबरी के पास आने जाने वाले लोगों को महुआ पेड़ के नीचे बैठा कर शराब पीने के लिए पानी पाऊच एवं चखना नमकीन एवं डिस्पोजल गिलास उपलब्ध करा रहा है पुलिस की टीम मुखबीर के बताये स्थान ग्राम लिलेसर नवाडीह बोंदो डबरी के पास पहुंचा जहां दूर से देखने पर एक व्यक्ति सफेद थैला में कुछ रखकर लोगों को बैठाकर शराब पीने के लिए पानी पाऊच चखना नमकीन एवं डिस्पोजल गिलास देते मिला. आरोपी घनाराम नायक पिता छेदीलाल नायक उम्र 49 वर्ष साकिन लिलेसर स्कूल पारा का पकड़ा गया. जिसके कब्जे से एक सफेद थैला में रखी 03 पाऊच पानी, 01 पैकेट पोपट नमकीन एवं जमीन पर पड़ी जेब्रा छाप देशी शराब का 01 पाऊच जिसमें करीब 200ML देशी शराब भरी हुई है तथा 02 नग डिस्पोजल गिलास जिसमें शराब की गंध आ रही है जुमला कीमती 80/- रूपये को जप्त किया गया.

इसी तरह तेन्दूकोना पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ है कि एक व्यक्ति ग्राम घोघरा में लोगों को अपने घर के सामने अवैध रूप से शराब पिने पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है पुलिस की टीम मुखबीर के बताये स्थान में पहुंचने के पूर्व शराब पी रहे लोग पुलिस को देखकर भाग गये शराब पीने की सुविधा उपलब्ध करा रहे व्यक्ति पकड़ा गया। जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम अवधराम कोड़ा पिता चिंताराम कोड़ा उम्र 34 वर्ष साकिन मिल पारा ग्राम घोघरा थाना तेन्दूकोना जिला महासमुंद(छ.ग.) बताया। जिसके कब्जे से एक पाऊच (झिल्ली) में भरी हुई लगभग 100 एम.एल. हाथ भट्ठी की देशी महुआ शराब कीमती 30/- रूपये एवं 02 नग प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास जप्त किया गया.

आरोपीयों का कृत्य 36(C) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें