news-details

भुपेश सरकार ग़रीबों के साथ कर रही है अन्याय- विक्की

पिथौरा: भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्की सलुजा ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का भुपेश बघेल की काँग्रेस सरकार ने जो भ्रष्टाचार किया उसके विरोध में गरीबों के हक के लिए एवं भुपेश सरकार की भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए उनके गरीबों की हक छीनकर अपने पार्टी फंड और अपने जेब भरने की नीति को जनताओं तक पहुचाने का काम हम सब धरना प्रदर्शन विरोध प्रकट कर रहे है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता विक्की सलुजा ने काँग्रेस की कुनीति का भंडाफोड़ करते हुए कहा कि काँग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के भोले भाले लोगो को छल रही है उनके अधिकार छीन रही है उनके हक को मार रही है केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ गरीबो को नही दे रहा है तथा अपने जेब भरने में उपयोग कर रहा है प्रतिव्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त चावल का वितरण अगस्त 2020 से नवंबर 2021 तक करना था जो कि कांग्रेस की झुठेस सरकार ने स्वयं गटक लिया है व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है इस बात हम सब बरदास्त नही करेंगे ग़रीबों को उनका दिला कर रहेंगे।

सलुजा ने आगे कहा कीकेन्द्र की मोदी सरकार व्दारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रति व्यक्ति 5 किलो चांवल देने का व्यवस्था बनाई थी,परंतु राज्य मे कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ के आमजनता उपभोक्ताओं को मिलने वाले चांवल (राशन) काटकर घोटाला किया जा रहा केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा 80 करोड़ भाई बहनों एवं माताओं को पांच 5 किलो चावल प्रति व्यक्ति के हिसाब से दिया जा रहा है उनको अगर राज्य सरकार नहीं देता या वितरित नहीं करती है तो सभी हितग्राही एवं आम जनता के साथ मिलकर सड़क की लड़ाई लड़ी जाएगी, जनता के पेट में लात मार रहे ऐसे निकम्मी सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकने की प्रतिबद्ध रहेगी।यह निकम्मो की सरकार है इस सरकार के पास ना तो सच्चाई है ना ईमानदारी है गरीबों कि चावल को हड़पकर न यह सरकार चल पायेगी और न ही चला पायेगी ऐसी सरकार को हम जनता के बीच में बेनकाब करेंगे,एव आने वाले समय में मुंह तोड़ जवाब देंगे।




अन्य सम्बंधित खबरें