news-details

सुकन्या शक्ति संगठन चैरिटेबल ट्रस्ट का बसना में प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ

विगत दिनों बसना नगर मे सुकन्या शक्ति संगठन चैरिटेबल ट्रस्ट का प्रादेशिक कार्यालय का शुभारंभ ट्रस्ट के चेयरमैन रोहित कुमार के करकमलों से सम्पन्न हुआ। पत्रकारों से चर्चा करते हुए चेयरमैन श्री कुमार ने कहा कि सुकन्या शक्ति संगठन चैरिटेबल ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अँचल के गरीब व निर्धन वर्ग के महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के साथ ही साथ उनकी सुरक्षा प्रदान करना है। उन्होने आगे बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के साथ हो रहे आर्थिक एवं सामाजिक शोषण को रोकना तथा लाचार ग्रामीण जनों को सहयोग आर्थिक सहायता प्रदान करना साथ ही साथ गरीब एवं लाचार लोगों को संगठन के द्वारा बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराना संगठन का मुख्य उद्देश्य है।

चेयरमैन  कुमार ने आगे बताया कि दूरस्थ वनांचल एवं ग्रामीण जनों को शासन द्वारा मिलने वाली विभिन्न योजनाओं का समुचित लाभ नही मिल पा रहा है। जानकारी के अभाव में ग्रामीण लोग शासकीय योजनाओं से मिलने वाले लाभ से वंचित हो जा रहे हैं। जिससे उनको शासकीय योजनाओं की जानकारी देकर लोगों को समुचित लाभ दिलाना है। उन्होने ने आगे बताया कि ग्रामीण जन विभिन्न प्रकार की समस्याओं से घिरे रहते हैं। विशेष करके चिकित्सा की समस्या से ग्रामीण जन काफी ज्यादा चिंतित एवं परेशान हैं। उचित चिकित्सा ब्यवस्था नहीं मिलने के कारण गरीब एवं असहायक लोग बेमौत काल के गाल में समा जा रहे हैं। सुकन्या शक्ति संगठन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा उन्हें समुचित लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा।

चेयरमैन रोहित कुमार ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए आगे बताया कि दूरस्थ वनांचल एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अनेको लोग राशन कार्ड नहीं बन पाने के कारण शासन द्वारा दी जाने वाली मुफ्त राशन का लाभ नही ले पा रहे हैं। तथा अनेको आवासहीन लोग प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभ लेने से भी वंचित हो रहे हैं। संगठन के द्वारा ऐसेआवासहीन ग्रामीण लोगों को प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा।

उन्होने ने आगे बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अनेको लोग शासन द्वारा दी जाने वाली विधवा पेंशन, वृद्धावस्था में मिलने वाले वृद्धा पेंशन से वंचित रह गये हैं। विकलांग लोगों को भी शासन से मिलने वाली सुविधाएं नही मिल पा रही है। उनको भी शासन के द्वारा दी जाने वाली शासकीय राशि (पेंशन) दिलाने का विशेष प्रयास किया जायेगा। निर्धनों एवं असहाय लोगों को शासकीय योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ दिलाना हमारे संगठन का मुख्य उद्देश्य है।

चेयरमैन कुमार ने आगे बताया कि जिला, ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर समन्वयक नियुक्त किया जाना है। जो गाँव -गाँव जाकर जानकारी एकत्रित करेंगे। जिससे कि उन ग्रामीण लोगों को समुचित लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा।

संगठन के चेयरमैन रोहित कुमार ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए आगे बताया कि छत्तीसगढ प्रदेश के रायपुर, जगदलपुर, बिलासपुर, और सरगुजा में अतिशीघ्र क्षेत्रीय कार्यालय बनाया जायेगा। जिससे कि संगठन का कार्य सुचारु रूप से संचालित हो सके। तथा आम लोगो को संगठन द्वारा शासकीय योजनाओं का शतप्रतिशत समुचित लाभ दिलाया जा सके।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रायपुर से आये रामसिंह नायक, बसना से डॉ. अरूण कुमार मिश्रा, नंदलाल मिश्रा, अनीक दानी, संजय अग्रवाल, देशराज दास, ऋषिकेश दास, बसन्त साव,मोन्टु ,दिनबंधु कुमार,अशोक प्रधान, राकेश साहू, शक्ति नायक, सरायपाली से राकेश गुप्ता, विवेकानंद दास,विजय प्रधान, मनोज यादव आदि उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें