news-details

मनरेगा राशि का किया गया गबन....मनरेगा अधिनियम की पंचायत सचिव उड़ा रहे धज्जियां

छत्तीसगढ़ प्रदेश के नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत केरलापाल में पंचायत सचिव के द्वारा केन्द्र सरकार की रोजगार मूलक योजना मनरेगा के तहत कार्यों में पुलिस फोर्स, छात्र, निशक्त, वृद्ध, और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के नाम मस्टररोल पर दर्ज कर मनरेगा अधिनियम की खुलेआम उल्लंघन किया गया है

वित्तीय वर्ष 2020-21 में पंचायत सचिव ने वृद्ध आसाराम, राजे, गांडोराम, छात्रा टिकेश्वरी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुबाय, मिथिला तथा भानु प्रताप में शादी 2017 में हुई है कलेश्वरी का नाम मास्टर रोल में दर्ज किया गया है साथ ही रमेश जो 6 -7 वर्ष से पुलिस में है तथा आजुलाल विगत 10 वर्षों से पुलिस फोर्स में है ऐसे लोगों का नाम दर्ज कर फर्जी तरीके से मास्टर रोल में उपस्थिति दर्शा कर मनरेगा की राशि का गबन करने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत करने संपर्क नंबर भी दिया गया था जो की बंद है, यह नया मामला नहीं है जब सरकारी योजनाओ के फायदे उठाते सबसे ज्यादा अधिकारी ही लिप्त होते है




अन्य सम्बंधित खबरें