news-details

भिलाई पावर हाऊस में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श का आयोजन...

चिकित्सीय जांच और परामर्श लेने बड़ी संख्या में पहुंचे भिलाईवासी

रायपुर/भिलाई. मनोवैज्ञानिक औषविधि सेवा संस्था ने जनता विद्यालय गांधी चौक में भिलाई पावर हाउस में दो निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवम मनोवैज्ञानिक परामर्श कार्य का आयोजन रविवार को किया गया.

संस्था के जिलाध्यक्ष श्वेता सिंह राजपूत एवं मार्गदर्शक मोनिका साहू ने बताया कि कार्यक्रम में मनोवैज्ञानिक औषविधि सेवा संस्था द्वारा निस्वार्थ भाव से किए गए नेक कार्य तथा सेवाभाव को देखते हुए स्वास्थ हेतु सही उपचार, परामर्श हो इसलिए प्रोत्साहित करने भिलाई नर्सिंग होम हॉस्पिटल, साई बाबा नर्सिंग होम आई हॉस्पिटल एवं डॉ. लक्ष्मी पिंजानी की टीम के सहयोग से आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम मे गांधी चौक कैम्प 2 के खुशबू सिन्हा और श्री सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के महिला मंडली के विशेष सहयोग रहा।

संस्था के संस्थापक संदीप छेदैया ने बताया कि विगत महीनों से राजधानी के अलग-अलग वृद्धाश्रम में पहुँच कर निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श का आयोजन कर डॉक्टरों के माध्यम से बुज़ुर्गो को इलाज मुहैया कराया गया। 

जिसे शहर के लोगों ने खूब सराहा और संस्था के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा. वहीं संस्था के स्वास्थ्य अध्यक्ष नारायण हेमानानी ने बताया कि स्वस्थ्य के साथ-साथ संस्था द्वारा निःशुल्क पर्सनालिटी डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम का भी आयोजन कर युवाओं में हो रही डिप्रेशन व स्ट्रेस की बीमारी को दूर करने परामर्श का आयोजन किया जाता रहा है।

शिविर में मुख्स रूप से टोपेंद्र शुक्ला, संस्था के संस्थापक संदीप छेदैया, देवेंद्र वर्मा, प्रमोद कुमार पटेल समेत संस्था के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे। उक्त जानकारी आकाश सिन्हा दी.

शिविर में मुख्य रूप से श्री टोपेंद्र शुक्ला,अभिनव सोनवानी डायरेक्टर (भिलाई नर्सिंग होम) संस्था के, उपाध्यक्ष देवेंद्र वर्मा, प्रमोद कुमार पटेल, आकाश सिन्हा, गुरुनाम सिंह छाबड़ा, ललित बाघ, सोनाली तिवारी, अभिनव पाठक, त्रिलोचन कुमार साहू, गजेंद्र साहू, देवयानी, रजनी मिश्रा, ओमकाची भोंदे, सरोज पांडे, सोनम सिंह राजपूत, सौरभ अटल, किरण कुमारी वर्मा, दिव्या साहू, प्रदीप कुमार, ऐश्वर्या साहू, विवेक सिन्हा, दिनेश जंघेल, पंकज सिंह समेत संस्था के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे। उक्त जानकारी दुर्ग जिला अध्यक्ष श्वेता सिंह राजपूत ने दी.




अन्य सम्बंधित खबरें