news-details

सरपंच गांव के सेवक बनकर कार्य करें - टी.एस. सिंहदेव

सरपंचों से वर्चुअल बात कर ली ग्राम पंचायतों की सतही जानकारी

स्वास्थ्य एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव के तहत् राज्य के सभी 146 जनपदों के सरपंचों से संवाद किया गया। इस दौरान उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत होने वाले कार्यों जिनमे ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण, सोख्ता गड्ढा का निर्माण, वर्मी, नाडेप आदि कार्यों को मनरेगा एवं 15 वंे वित्त की राशि से करने की जानकारी ली। साथ ही ग्रामीण विकास विभाग के सचिव आर. प्रसन्ना ने मनरेगा एवं 15 वंे वित्त के द्वारा अभिषरण से कार्यों को अनिवार्य रूप से समयावधि में पूर्ण कराने के लिए कहा है।   
   
साथ ही मंत्री सिंहदेव ने जिले के सभी जनपद व जिला पंचायत सीईओ से वर्चुअल के माध्यम से रूबरू हुए और सहजता से सभी सरपंचों से वार्तालाप की मंत्री सिंहदेव ने डूमरिया सरपंच अशोक नेताम के ग्राम पंचायतों के बारे में जाना और उनकी समस्याओं से अवगत हुए साथ ही मंत्री ने सरलता से सरपंचों को कहा कि शासन की जो भी कल्याणकारी योजनाएं हैं, उनसे कोई भी परिवार वंचित न रहे हर योजना का लाभ सभी हितग्राहियों को मिले जो इसके पात्रता रखता हो।

वर्चुअल के माध्यम से बात की साथ ही समस्याओं को सरलता से सुनते हुए जो भी कमी है या योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है उसके लिए जिला सीईओ श्री राहुल देव को निर्देशित करते हुए कहा कि पात्र हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करें। सिंहदेव ने पहुंचविहिन गांव में सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं को जोड़ने एवं स्वास्थ्य संबंधित कोई भी परेशानी न हो इसके लिए भी सरपंचों को कहा अपनी समस्याओं को अवगत करा सकते हैं जिससे हम आपके गांव तक शासन की योजनाओं को लाभ दिला सके यही राज्य सरकार की मंशा है। उन्होंने सरपंचो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी सरपंच अपने ग्राम को अपना घर समझे और गांव का सेवक बनकर कार्य करें। जिससे ग्रामिणों में कोई भी परिवार सुविधा विहिन न हो।  

कार्यक्रम में समस्त सामुदायिक शौचालयों में दिव्यांगों के लिए सहजता को ध्यान में रखते हुए समुचित रैम्प की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 के बारे में चर्चा की गई। इनमें ग्राम पंचायतों में कचरा प्रबंधन व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए सेग्रीगेशन शेड निर्माण, सामुदायिक शौचालय निर्माण, सोख्ता गड्ढो का निर्माण, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के प्रति किए जा रहे प्रयासों आदि के संबंध में सरपंच संवाद में जानकारी दी।
इस दौरान सूरजपुर जिले के समस्त सरपंचगण, जिला पंचायत सीईओ राहूल देव, समस्त जनपद सीईओ, डीडी पंचायत सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी जिला पंचायत स्वानकक्ष में उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें