news-details

दिवाली के पहले 677 साल बाद बन रहा है ऐसा संयोग, सोने के सामानों की खरीदारी के लिए है बेहतरीन, जानें कौन सा है यह दिन

677 साल के बाद दिवाली के पहले 28 अक्टूबर 2021 को इस बार पुष्य नक्षत्र पड़ रहा है. गुरुवार होने के कारण यह पुष्य नक्षत्र, गुरु पुष्य योग बना रहा है. पुष्य नक्षत्र पर खरीदारी और निवेश का महामुहूर्त माना जाता है. ज्योतिषियों के अनुसार 28 अक्टूबर को दिन-रात पुष्य नक्षत्र रहेगा, जो कि 29 अक्टूबर सुबह तक चलेगा.

28 अक्टूबर के पूरे दिन अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा. सर्वार्थ सिद्धि योग मतलब इस वक्त किए गए सारे कार्य सिद्ध होते हैं. अमृत सिद्धि योग 28 अक्टूबर को सुबह 9:42 से शुरू होकर 29 अक्टूबर की सुबह 6:30 तक रहेगा. अमृत सिद्धि योग मतलब इस योग में किए गए सभी कार्य, उसे लंबी आयु देने वाले होते हैं. कहा जाता है कि कार्तिक कृष्ण पक्ष के इस दिन को कोई भी वस्तु खरीदना शुभ है. सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग के साथ और एक शुभ योग बन रहा जो कुछ समय के लिए रहेगा. जिसका नाम है रवि योग. रवि योग 28 अक्टूबर की सुबह 6:30 से 9:42 तक रहेगा. पूरा दिन भर में गुरु पुष्य योग के साथ यह तीन योग का संयोग भी बन रहा है.

आइए जानते हैं पुष्य नक्षत्र में कौन सी चीजें हैं फलदायी-

 पुष्य नक्षत्र में वैसे चीजें खरीदी जाती है जिनका लाभ हम लंबे समय तक लेना चाहते हैं. गुरु ग्रह पीली वस्तुओं और धातुओं का कारक ग्रह है. इस कारण गुरु पुष्य में सोने की खरीदारी बहुत शुभ मानी जाती है. पुष्य नक्षत्र का स्वामी शनि है, शनि लोहे का कारक ग्रह है. इसलिए कार और दोपहिया वाहनों की खरीदारी भी शुभ मानी जाती है. इसके साथ ही प्रॉपर्टी में निवेश जैसे प्लॉट, मकान, फ्लैट या दुकान आदि भी खरीदी या बुक की जा सकती है.




अन्य सम्बंधित खबरें