news-details

सरायपाली एसडीएम नम्रता जैन के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने महा अभियान की शुरुआत

सरायपाली विकासखंड सरायपाली में आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य की शत-प्रतिशत उपलब्धि को हासिल करने के लिए एसडीएम नम्रता जैन के द्वारा विकासखंड स्तरीय अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर स्निग्धा तिवारी, तहसीलदार युवराज कुर्रे, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ नारायण साहू ,विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक शीतल सिंह, नायब तहसीलदार सतीश रामटेके, खाद्य निरीक्षक हरीश सोनेश्वरी , परियोजना अधिकारी जी आर नारंग , सीएससी राकेश पटेल व समस्त वीएलइ के माध्यम से कार्य को गति प्रदान किया जा रहा है जिसके तहत एसडीएम मैडम के द्वारा प्रतिदिन उपलब्धि की समीक्षा की जा रही है एवं कोरोना टीकाकरण कार्य में जिले में सरायपाली को टीकाकरण चैंपियन बनाने के बाद अब नए नारे के साथ "कोरोना टीकाकरण में बाजी मारी है अब आयुष्मान कार्ड बनवाने की बारी है "इस कार्य को विशेष प्राथमिकता दिया जा रहा है. 

विदित हो कि एसडीएम मैडम द्वारा विकासखंड सरायपाली में संचालित जन चौपाल कार्यक्रम में लोगों की सहभागिता एवं ग्रामीण समस्याओं के त्वरित निराकरण से लोगों में प्रशासन के प्रति एक आत्मविश्वास का सृजन हुआ है जिससे आम जनता शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने आगे आ रहे हैं एवं प्रशासन के द्वारा आम नागरिकों को यह बताने का भरसक प्रयास किया जा रहा है कि यदि आपके पास आयुष्मान कार्ड है एवं आपके परिवार का कोई सदस्य बीमार हो जाता है तो एपीएल परिवार को 50,000 /पचास हजार रुपए एवं अंत्योदय व प्राथमिकता वाले परिवार को ₹500000 पांच लाख की राशि की सहायता शासन द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है एसडीएम मैडम व स्वास्थ्य विभाग आम नागरिकों से अपील करता है कि अपनी कीमती समय निकालकर अपने ग्राम पंचायत व अधीनस्थ गांव में जाकर मैदानी कर्मचारी पटवारी ,सचिव , वीएलई ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मितानिन , कोटवार से सम्पर्क करके आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं उपरोक्त जानकारी स्वास्थ्य विभाग की मीडिया प्रभारी टी आर धृतलहरे के द्वारा दिया गया


अन्य सम्बंधित खबरें