news-details

महासमुंद जिले के 04 चोरियों का खुलासा, स्विफ्ट कार, नगदी रकम जप्त

थाना पटेवा, खल्लारी, महासमुंद व चौकी भंवरपुर क्षेत्र में चोरी व चोरी के प्रयास में कुल 05 विधि से संघर्षरत बालकों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की गई तथा 03 आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया ।

आरोपियों के कब्जे से 02 नग मोबाईल, स्विफ्ट कार, नगदी रकम 19,765 रूपये, पान मसाला सामग्री आदि कुल जुमला कीमती 7,09,865 रुपए जप्त किया गया है.

प्रकरण (01) थाना पटेवा क्षेत्र में दिनांक 12.05.2025 को प्रार्थी रवि कुमार साहू पिता भीमकुमार साहू उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम टुरीझर थाना तेन्दूकोना जिला महासमुन्द (छ.ग.) थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी पतईमाता अस्पताल जोगीडीपा पटेवा में अपने पिताजी का ईलाज करवा रहा था जहां ICU में उनके पिताजी का ईलाज चल रहा था कि दिनांक 11.05.2025 को ICU के सामने वाले कमरा में प्रार्थी रात्रि में सोया था कि प्रात: करीबन 04.00 बजे प्रार्थी अपना एक एप्पल कंपनी का मोबाईल तथा एक सेमसंग कंपनी का मोबाईल को कमरा के अंदर बिस्तर में रखकर कमरा का दरवाजा बंद कर अपने पिताजी को देखने ICU में गया था, जब प्रार्थी ICU से वापस कमरा में आया तो देखा कि कमरा का दरवाजा खुला था तथा बिस्तर में रखे प्रार्थी का दोनो मोबाईल बिस्तर पर नही था । विवेचना के दौरान पुलिस टीम मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी (01) आयुष डागा पिता अनिल डागा उम्र 26 वर्ष निवासी शुभलाभ पेपर मिल सोनडोंगरी रोड हीरापुर चौक रायपुर थाना सरस्वती नगर जिला रायपुर (छ.ग.) को पकड़ कर पूछताछ करने पर दिनांक घटना समय को प्रार्थी भीमकुमार साहू का पतईमाता अस्पताल जोगीडीपा पटेवा से मोबाइल चोरी कर अपराध करना स्‍वीकार करने पर आरोपी द्वारा प्रार्थी के चोरी किये गये एप्पल कंपनी का मोबाइल कीमती 80000 रूपये, सेमसंग कंपनी का मोबाईल कीमती 110000 रूपये तथा घटना मे प्रयुक्‍त स्‍वीफ्ट डिजायर कार कीमती 500000 रूपये कुल कीमती 6,90,000 रूपये जप्‍त कर आरोपी के विरुद्ध थाना पटेवा में अपराध धारा 331(4), 305(a) BNS के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

प्रकरण (02) चौकी भंवरपुर क्षेत्र में दिनांक 21.11 2024 के रात्रि 02:00 बजे प्रार्थीया रत्ना बाई चौधरी पति खेमराज चौधरी सा. बेलटिकरी,भंवरपुर, बसना के घर अज्ञात आरोपी द्वारा दिवाल फांदकर घर अंदर घुसकर कमरा का दरवाजा खोलने लगा दरवाजा खोलने की आवाज सुनकर प्रार्थीया एवं उसके पति खेमराज चौधरी व इसकी बेटी दिल्या चौधरी जग गये और घर का लाईट जलाकर देखे तो अज्ञात व्यक्ति ट्रैक्टर खोली में छुपा दिखा जिसे प्रार्थीया के पति व इसकी बेटी द्वारा पकड़ने के लिये ट्रैक्टर खोली अंदर गये तो प्रार्थीया के पति व अज्ञात व्यक्ति द्वारा हाथापाई हुआ एवं अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने पास रखे धारदार चाकू से प्रार्थीया के पति व बेटी के उपर वार किया जिससे इसके पति को गंभीर चोंट आयी है एवं इसकी बेटी को भी चोट आयी है कि प्रार्थीया के रिपोर्ट पर थाना बसना में अपराध/धारा 331(4),333 BNS का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस के टीम द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति (01) उत्तम उर्फ गोदरो पिता मेहतर बरिहा उम्र 40 वर्ष साकिन बेलटिकरी चौकी भंवरपुर से पूछताछ कर प्रार्थीया के घर चोरी के नियत से घुसना चाकू से वार कर अपराध करना स्वीकार किया तथा प्रार्थीया के पति एवं बेटी से पहचान करने पर आरोपी के विरुद्ध चौकी भंवरपुर में अपराध धारा 331(4),333 BNS के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

प्रकरण (03) थाना खल्लारी क्षेत्र में प्रार्थीया दशोदा बाई कमार पति स्व0 लाल जी कमार उम्र 60 वर्ष ग्राम सोरम थाना खल्लारी, महासमुंद के द्वारा थाना खल्लारी रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरे भतीजा हरीश कमार जो मेरे जेठ का बड़े साला का लड़का है जो ग्राम कर्पीदादर थाना छुरा जिला गरियाबंद का रहने वाला है जो विगत 03 दिनों से मेरे घर में रह रहा था कल दिनांक 07.05.2025 को सुबह मै काम पर गई थी जब मैं वापस आयी तब घर कमरा में रखे पेटी को देखी तो पेटी का ताला टूटा हुआ था मेरे भतीजा हरीश कमार के द्वारा पेटी की ताला तोड़कर पेटी में रखे नगदी रकम 30000 रूपये को निकाल कर ले गया और अपने मोटर सायकल पैशन प्रो सीजी 04 सी जेड 6861 को मेरे घर में छोड़कर भाग गया है। थाना खल्लारी में अपराध धारा 305(A) BNS का प्रकरण कायम विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम के द्वारा उक्त आरोपी (01) हरीश कुमार पिता स्वर्गीय समुन्द राम कमार उम्र 26 वर्ष साकिन कर्पीदादर थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद को पकड़कर पूछताछ की गया जिसने उक्त पैसे को चोरी करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 12000 रुपए जप्त किया गया बाकी शेष राशि को खाने पीने में खर्च कर देना बताया। आरोपी के विरुद्ध थाना खल्लारी में अपराध धारा 305(A) BNS के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

प्रकरण (04) थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में प्राथी अब्दुल जावेद पिता अब्दुल रज्जाक वार्ड नंबर 19 पता बढाईपारा महासमुंद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09-10/05/2025 के अर्ध रात्री मेरे दुकान पान ठेला का ताला तोडकर करीबन 9500 और सिगरेट पाकेट तथा गुटका चुराकर अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। कि थाना कोतवाली में अपराध धारा 334(1) BNS का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम के द्वारा 05 विधि से संघर्षरत बालकों से नगदी रकम 7,765 रुपए तथा 100 रुपए का गुटका सामान कुल रकम 7,865 रुपए जप्त कर थाना कोतवाली महासमुंद में अपराध धारा 334(1) BNS के तहत् विधिसम्मत कार्यवाही कर बाल गृह सुधार केंद्र महासमुंद भेजा गया।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।


अन्य सम्बंधित खबरें