
धमाकेदार लॉन्च! Vivo V50 Elite Edition में 6000mAh बैटरी और साथ में फ्री TWS ईयरबड्स का तोहफा
Vivo V50 Elite Edition स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जहां पर आपको फ्री TWS ईयरबड्स (Vivo TWS 3e) का तोहफा दिया जा रहा है। भारत की मार्केट में Vivo V50 Elite Edition की कीमत ₹41,999 देखने को मिलेगा। 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ रेड कलर में लॉन्च कर दिया गया है।
Amazon, Flipkart ऑनलाइन खरीदना चाहते हो, तो HDFC, SBI या Axis Bank कार्ड्स प्रयोग करते हो, तो 3000 तक डिस्काउंट देखने को मिलेगा। आईए Vivo V50 Elite Edition के दमदार फीचर्स और भी डिटेल से हम जानने का प्रयास करें...
Vivo V50 Elite Edition
Vivo V50 Elite Edition स्मार्टफोन आते ही भारत में तहलका मचा रहा है। रेड कलर में स्कूल लॉन्च कर दिया गया है और इसके कई फीचर्स जैसे की 6.77 इंच की Full-HD+ quad-curved AMOLED, जिसमें 12GB RAM और 512GB की स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी Vivo TWS 3e ईयरफोन्स भी मुफ्त में दे रही है।
Vivo V50 Elite Edition की कीमत
भारत की मार्केट में Vivo V50 Elite Edition की कीमत ₹41,999 देखने को मिलेगा। Amazon, Flipkart ऑनलाइन खरीदना चाहते हो, तो HDFC, SBI या Axis Bank कार्ड्स प्रयोग करते हो, तो 3000 तक डिस्काउंट देखने को मिलेगा। इसमें पावरफुल बैटरी मिलेगा, इसके वजह से आप 42 घंटे अपने फोन को नॉनस्टॉप प्रयोग कर सकते हो।
Vivo V50 Elite Edition के फीचर्स के बारे में
Vivo V50 Elite Edition स्मार्टफोन भारत में आते ही तहलका मचा रहा है। किसी इसमें पावरफुल बैटरी 6,000 mAh मिलता है, 90W फ्लैशचार्ज भी मिलता है। जिसके वजह से आप 42 घंटे नॉनस्टॉप अपने फोन को प्रयोग कर सकते हो। इसमें 6.77 इंच की Full-HD+ quad-curved AMOLED, जिसमें 12GB RAM और 512GB की स्टोरेज दी गई है। इसकी हाई क्वालिटी कैमरा फ्रंट में 50MP, इसके अलावा पीछे भी 50MP कैमरा मिलता है। जिससे आपकी सेल्फी की क्वालिटी और वीडियो बनाने की क्वालिटी में चार चांद लगा देता है।
AI एडिटिंग टूल्स और Aura Light का फीचर्स आपको मिलेगा। इसके अलावा आपको फ्री TWS ईयरबड्स (Vivo TWS 3e) का तोहफा दिया जा रहा है। इसमें दमदार Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर और 6,000mAh की बड़ी बैटरी शामिल है।