
बसना : पारादीप, रायपुर, रांची की पेट्रोलियम पाइपलाइन से चोरी का प्रयास, वार्निंग सिस्टम में अलार्म बजने पर घटना स्थल पहुंची टीम
इंडियन ऑयल कर्पोरेशन लिमिटेड की पेट्रोलियम पाइपलाइन से बसना थाना क्षेत्र में चोरी की कोशिश करने का मामला सामने आया है, कुछ लोगों ने अवैध रूप पेट्रोलियम उत्पाद की चोरी करने का प्रयास किया जिसके बाद कंपनी के वार्निंग सिस्टम में अलार्म बजने पर इंडियन ऑयल की टीम घटना स्थल पहुंची और इसका निरिक्षण किया.
इंडियन ऑयल कर्पोरेशन लिमिटेड के ऑपरेशन्स मैनेजर मिथलेश कुमार देवांगन ने बताया कि उनके द्वारा रायपुर क्षेत्राधिकार अंतर्गत पारादीप-रायपुर-रांची पाइपलाइन (PRRPL) की पाइपलाइन सुरक्षा संबन्धित गतिविधियों की निगरानी किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि 14 से 15 मई 2025 की रात्रि को इंडियन ऑयल कर्पोरेशन लिमिटेड की पाइपलाइन में रात्रि 10:16 बजे, पाइपलाइन इंडूज़न डिटेक्शन एंड वार्निंग सिस्टम ने चेनिज 517.747 किलोमीटर (एक्स-परादीप) पर संभावित छेड़छाड़ का अलार्म दिखाया.
मिथलेश ने बताया कि इस अलार्म की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (QRT-Quick Response Team) द्वारा तुरंत पुष्टि की गई. जिसके बाद टीम रात 10:45 बजे घटना स्थल पहुंची और क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया और वहाँ एक गड्ढा, डबल-वल्व फिटिंग, पाइप ड्रिलिंग की व्यवस्था, बोरी, औज़ार तथा अन्य सामग्री पाई.
मिथलेश ने बताया कि इन साक्ष्यों से यह स्पष्ट होता है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पाइपलाइन से अवैध रूप से पेट्रोलियम उत्पाद की चोरी करने का प्रयास किया गया, उन्होंने बताया कि पाइपलाइन अत्यधिक ज्वलनशील पेट्रोलियम उत्पाद (HSD) को अत्यधिक दबाव पर परिवहन करती है. पाइपलाइन से तेल की चोरी अथवा छेड़छाड़ से न केवल राष्ट्र की मूल्यवान संपत्ति की हानि होती है, बल्कि इससे बड़े पैमाने पर आगजनी, जनहानि, सार्वजनिक संपत्ति और पर्यावरण को क्षति एव ईंधन आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान की आशंका उत्पन्न होती है.
उन्होंने इस घटना की गंभीरता एवं इससे जनसुरक्षा और अधोसंरचना को होने वाले संभावित खतरे को देखते हुए, उचित धारा लगाकर एफआईआर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 15(2)-PPA, 15(4)-PPA, 303(2)-BNS, 62-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.