
महासमुंद में पानी नही मिलने पर नगरपालिका के ड्रायवर से मारपीट
महासमुंद के वार्ड क्रमांक 06 में पानी नही मिलने से एक व्यक्ति ने नगरपालिका के ड्रायवर की पिटाई कर दी, ड्रायवर यहाँ ट्रैक्टर लेकर मोहल्ले वालो को पानी का वितरण कर रहा था.
नगरपालिका के ड्रायवर प्रार्थी धनेश्वर साहू ने बताया कि 17 मई 2025 को नगरपालिका महासमुंद में संतोष कहार की के साथ उसकी ड्यूटी नयापारा, ईमलीभांठा में पानी बांटने के लिये लगाईं गई थी, जहाँ दोनों नगरपालिका का ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 06 बी 2673 में टेंकर को लगाकर देवारपारा महासमुंद से वार्ड नंबर 06 आंगनबाबाड़ी के पास महासमुंद गये, तथा वही ट्रैक्टर को खड़ा करके मोहल्ले वालो को पानी का वितरण करने लगे.
इसके बाद करीबन रात्रि 10:30 बजे मुलचई चन्द्राकर ट्रैक्टर के पास आया और माँ बहन की गाली गलौच करते तुम लोग हम लोगो को पानी नहीं दे रहे हो बोला, जिसपर धनेश्वर के द्वारा पानी खत्म हो गया है बोला तो, उसके साथ ज्यादा होशियार बनता है कहकर हाथ मुक्का से मारपीट किया गया.
इस झगड़ा को संतोष कहार ने आकर छुड़वाया, तथा जाते जाते मुलचई चंद्राक आज तुम बच गये नहीं तो जान से खत्म कर देता कहकर चला गया.
धनेश्वर ने बताया कि मुलचई चन्द्राकर के द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट करने से उसके सिर एवं दाहिने पैर के अंगुठे में चोटे आई है, मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मुलचई चन्द्राकर के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.