
महासमुंद : पुरानी बातों को लेकर पेट में चाकू से हमला
महासमुंद के गुरूघासीदास वार्ड में पुरानी बातों को लेकर एक व्यक्ति के पेट में चाकू से हमला कर दिया गया, जिसे जिला अस्पताल महासमुंद से निजी अस्पताल रिफर किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार गंजाधर देवार 17 मई 2025 को शाम 05 बजे अपने निजी काम से ग्राम शेर गया था, जहाँ उसका बड़ा लड़का हरिश देवार ने रात करीब 07:30 बजे फोन कर बताया कि कालीरात्रि मंदिर के पास उमीद कुमार देवार को हरिश स्वीपर पुरानी विवाद की बातो को लेकर मां बहन की बुरी बुरी गाली गलौच कर चाकू से मारपीट कर किया है, जिससे उमीद कुमार देवार के पेट में चाकू लगने से खुन निकल रहा है.
घटना की खबर मिलते ही गंजाधर तत्काल महासमुंद आया, जहाँ देखा कि उमीद कुमार देवार को मोहल्ला के लोग व हरिश देवार महासमुंद थाना लेकर आये थे.
उमीद कुमार ने बताया कि हरिश स्वीपर मोहल्ले के लड़कों से विवाद कर रहा था जिसे वह बीच बचाव करने आया तो उसके साथ पुरानी बातो को लेकर मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट की गई. इसी दौरान हरिश स्वीपर के द्वारा अपने जेब मे रखे चाकू निकाल कर हत्या करने की नितय से उमीद पर प्राण घातक हमला कर चोट पहुँचाया, जिसके कारण उसके पेट से खुन निकलने लगा.
उमीद को चाकू के वार से अधिक चोट लगने के कारण तुरंत जिला अस्पताल महासमुंद उपचार हेतु ले जाया गया, जहाँ से रेफर करने पर महासमुंद के आदित्य अस्पताल के आईसीयू में उसका ईलाज किया जा रहा है.