news-details

सांकरा : सावित्रीपुर के विद्यालय में ताला तोड़कर 80 हजार रुपये के सामान को पहुँचाया गया नुकसान

सांकरा थाना अंतर्गत ग्राम सावित्रीपुर के विद्यालय में ताला तोड़कर 80 हजार रुपये के विभिन्न सामानों को नुकसान पहुँचाया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में स्कूल में ग्रीष्मीकालीन अवकाश चल रहा है, जहाँ बीच बीच में स्कुल जाकर प्रभारी प्राचार्य जानकारी के लेने जाते हैं.

प्रभारी प्राचार्य प्रसाद सिदार ने बताया कि 13 मई 2025 से वे स्कुल नही गए थे, इसके बाद जब 17 मई 2025 को स्कूल स्टाफ जनप्रतिनिधी समिती एवं विद्यार्थीयों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकालने स्कूल पहुंचे तो देखे कि स्कूल का ताला टुटा हुआ था, जहाँ अंदर हाल एवं कक्षा में रखे 10 नग कुर्सी 05 नग सीसीटीव्हीच कैमरा, 01 नग प्रोजेक्टअर, 03 नग पंखा, इलेक्ट्रीक बोर्ड तथा आलमारी में रखे स्टेशनरी सामान को अज्ञात असमाजिक तत्व द्वारा स्कूल का ताला तोड़कर अंदर घुसकर उक्त शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था. जिससे करीबन 80,000 रूपये का नुकसान हुआ है.

इसके साथ ही स्कूल के आलमारी में रखे स्टेशनरी सामान रजिस्ट्र आदि को भी नुकसान पहुंचाया है, मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अपराध धारा 331(4), 324(3)324(4)BNS का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें