news-details

सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक सरायपाली के शिक्षक अनिश्चित कालीन आंदोलन के लिए तैयार...

छ.ग. सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले वेतन विसंगति के निदान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन के द्वितीय दिवस में गोराखलाल पंडा व गजानंद पाणीग्राही जी द्वारा माता सरस्वती की पुर्जा अर्चना व राष्टगान से प्रारम्भ किया गया। पश्चात आज का दिन ब्लॉक के नारी शक्तियो के नाम करते हुए उन्हें सम्मान पूर्वक मंच पर प्रथम पंक्ति में स्थान दिया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में संघ के महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सुषमा नंद जी के द्वारा प्रेरणा गीत प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया गया। उद्बोधन की अगली कड़ी में संघ के प्रांतीय महामंत्री भैया राजाराम पटेल जी के ओजस्वी भाषण से धरना स्थल ओज से भरपूर हो गया। इसी कड़ी में राखी गणेश चौहान का वक्तव्य, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति के निदान हेतु सरकार से अपील किया गया। गायक ब्रज किशोर प्रेमी जी का शानदार गायन हुआ।

हमारे संघ के कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष सोमदेव तिवारी, ब्लॉक पदाधिकारीगण भूपेंद्र नेताम, देवनाथ कश्यप, जिला सहसचिव गणेश चौहान जी ने वेतन विसंगति की वेदना को व्यक्त किया। इसी कड़ी में नारीशक्ति गीता खूंटे के उद्बोधन के पश्चात शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष किशोर रथ , शिक्षक कल्याण संघ के प्रांतीय अध्यक्ष चंद्रभानु मिश्रा ने संघ के आंदोलन को समर्थं देते हुए, मांग जल्द पूरी होने की बात कही। पश्चात आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष आशिक हुसैन व मीडिया प्रभारी सुजीत बंसल ने भी संघ के आंदोलन का समर्थन किया। उपरांत प्रान्तीय सह सचिव बनमोती भोई के द्वारा ओजस्वी वक्तव्य के माध्यम से धरना स्थल की गुंजायमान कर दिया। मंच का संचालन सुंदर डड़सेना जी द्वारा शानदार अंदाज़ में किया गया। अंत मे संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज रॉय ने वेतन विसंगति की गहराइयों पर प्रकाश डालते हुए उसके महत्ता को बताया कि सभी समस्या का एक ही समाधान, वेतन विसंगति का हो निदान, के नारे से अपनी विचारों को साथियों तक पहुचाने का प्रयास किया और आगामी 13 दिसम्बर को विधानसभा घेराव के लिए समस्त सहायक शिक्षको को लामबंद होते हुए अधिक से अधिक संख्याबल में रायपुर के धरा में पहुचने हेतु अपील व अनिवार्य कहा गया और उस संबंध में रूपरेखा बनाया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें