news-details

सरायपाली: बीईओ हटाने की एक सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन अनवरत जारी, सारे स्कूल सहित मध्यान भोजन बंद

सरायपाली: विवादित एवं निलंबित बीईओ आई पी कश्यप एवं अपात्र बीईओ एफ ए नंद (मूलतः प्रधान पाठक)को हटाने की मांग को लेकर विकासखंड सरायपाली के सारे शिक्षक हड़ताल पर चले गए हैं.हड़ताल के दूसरे दिन विकासखंड के विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य से लेकर सहायक शिक्षक तक 1241 शिक्षक शिक्षिकाएं शाला बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन हड़ताल में सम्मिलित रहे.धरना प्रदर्शन से विकासखंड के विद्यालयों का आलम यह है कि सारे स्कूल बंद रहे एवं मध्यान भोजन संचालन बंद रहा.शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है.विकासखंड के सारे शिक्षक लगातार दूसरे दिन भी धरनारत रहे .आज के धरना प्रदर्शन की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की गई.

धरना स्थल को फेडरेशन के संयोजक चंद्रहास पात्र, शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष किशोर रथ, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भोजराज पटेल ,छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष ललित कुमार साहू ,शिक्षक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल पटेल, संयुक्त शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लव कुमार पटेल, सहित प्राचार्य जे के बुड़ेक,पी के ग्वाल एवं पदाधिकारी दिलीप नायक, पवन यादव,जयंत बारीक, टंकेश्वर जायसवाल, दुर्बादल दीप, कांग्रेस सतपथी, प्रफुल्ल प्रधान, नेहरू लाल चौधरी ,भोलानाथ नायक,रेखा पुरोहित अनिता चौधरी सहित सहायक शिक्षक फेडरेशन ,संकुल समन्वयक संघ एवं पेंशन धारी कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया.सभी का एक सूत्री मांग था भ्रष्ट एवं निलंबित बीईओ आई पी कश्यप एवं अपात्र बीईओ एफ ए नंद को हटाकर एक पात्र व्यक्ति को बीईओ बनाया जाए ताकि विकासखंड की शिक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके . राष्ट्रगान के साथ द्वितीय दिवस के धरना का समापन किया गया. अंत में फेडरेशन के अध्यक्ष द्वारा कल भारी संख्या में शिक्षकों को धरना स्थल में पहुंचने का आव्हान किया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें