news-details

सरायपाली: शत-प्रतिशत कोविड वैक्सिनेट का केक काटकर मनाया गया जश्न

क्रिसमस की पूर्व संध्या एवं नए साल 2022 के आगमन के पहले महासमुंद कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशन में महासमुंद जिला के समस्त पात्र हितग्राहियों को कोविड-19 का टीका का दोनों डोज लगाकर 100% टीकाकृत किया गया जिसका खुशी को इजहार करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय सरायपाली में केक काटकर जश्न मनाया गया विदित हो कि एसडीएम नम्रता जैन के मार्गदर्शन में विकासखंड सरायपाली ने यह उपलब्धि महासमुंद जिले में सर्वप्रथम 25 नवंबर 2021 को हासिल कर लिया है.

इस कार्यक्रम में एसडीएम मैडम ने कहा कि कोरोना जब पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा था तभी मेरी पोस्टिंग 3 जुलाई 2021 को विकासखंड सरायपाली में हुआ लोगों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित करना मुश्किल काम था जिसे एक टीम वर्क के साथ पूरा किया गया जिसके लिए मैं इस कार्य में लगे हुए समस्त कोरोना योद्धायो , आम जनता, जनप्रतिनिधियों, समस्त समाचार संवाददाता एवं समस्त अधिकारियों कर्मचारियों व मैदानी स्तर पर कार्य करने वाले खासकर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक एवं स्वास्थ्य विभाग का आधार स्तंभ मितानीन तथा पटवारी ,पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंच सरपंच को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं एवं सरायपाली की आम नागरिकों को यह संदेश देना चाहती हूं कि कोरोना टीकाकरण करके हमने अपना फर्ज निभाया है ,लोगों की खुशी में खुश होकर जश्न हमने मनाया है। रोएगा अब कोरोना , टीका का कवच अब हमने अपनाया है। कार्यक्रम का संचालन टी आर धृतलहरे खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा किया गया जिन्होंने बताया कि कोरोना अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है कोरोना म्यूटेट होकर नए रूप में हमारे समक्ष आ रहा है इसलिए अनुशासित, सुरक्षित कोविड गाइडलाइन का पालन हमारे व्यवहार में अमल लाना है इस कार्यक्रम में विकासखंड स्तरीय अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर स्निग्धा तिवारी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ नारायण साहू, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक शीतल सिंह, सीडीपीओ जीआर नारंग, एबीईओ दीवान, समस्त कर्मचारी, मितानिन व मितानिन प्रशिक्षक उपस्थित रहे.




अन्य सम्बंधित खबरें