महासमुंद - पुलिस अधीक्षक ने जिले में चलाया अवैध शराब के खिलाफ अभियान
जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक ने जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया है. जिसमे पुलिस को पूरे जिले में सफलता मिल रही. अभियान के तहत पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त की और आरोपीयों पर कारवाही की गयी
महासमुंद
दिनांक 19-01-18 को पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में आरोपी प्रमोद साहु पिता केवल राम साहु सा. बिरकोनी से 20 पाव अंग्रेजी गोवा
हेमलाल साहू पिता उदयराम साहु उम्र 35 साल सा. डोन्गरीपाली थाना खल्लारी जिला महासमुन्द से 10 पाव देशी प्लेन सराब कीमती 500 रुपया
किशन बन्दे पिता दाउ बंदे उम्र 39 साल सा.सुभास नगर महासमुम्न्द 09 पाव देशी प्लेन सराब किमती 450 रुपया
सभी अपराधियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द मे तीन प्रकरण दर्ज़ कर कार्यवाही मे लिया गया
सराईपाली
दिनांक 19-01-18 थाना सराईपाली, मुखबिर से सूचना मिलने पर की ग्राम झालपाली में पीताम्बर बरिहा अपने खेत में अवैध देसी महुआ शराब बिक्री हेतु रखा है, सूचना के मिलने पर पुलिस ने रेड किया, पुलिस को आते देख पीताम्बर बारिया 20 लीटर देशी महुआ शराब को छोड़ कर जंगल झाड़ी का आड़ लेकर भाग गया। जिसे गवाहों के समक्ष पंचनामा तैयार कर जप्त कर आरोपी पीताम्बर बरिहा के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
जुआ खेलते पकड़ाए
दिनांक 19-01-18 थाना सराईपाली में मुखबिर की सूचना पर ग्राम लम्बर में आम जगह पर जुआ खेलते सम्पत, असली कुमार, गुलशन दास, गिरधारी, केबर यादव, सलमान खान, मनीष निसाद, गजराज साहू, सिदार सिंह, लवकुमार कुल 10 आरोपियों की घेरा बन्दी कर उनके पास से कूल 20400रु,एवम 52 पत्ती तास जप्त कर पुलिस ने अपराध क्रमांक 24/18 धारा 13 जुआ एक्ट कायम किया गया
बसना
दिनांक 19-01-18 सूबेलाल साहनी पिता ननकीराम साहनी 49 वर्ष निवासी बिटांगीपली थाना बसना के कब्जे से मुखबिर की सूचना पर शराब रेड कारवाही की गई जिसमें आरोपी के कब्जे से 33 पाव अंग्रेजी व 1लीटर महुआ शराब बरामद की.
आरोपी पर आबकारी एक्ट 34(2) के तहतकी कार्यवाही की गयी
(फोटो आरोपी ननकीराम)
कोमाखान
दिनांक 19-01-18 को पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जिसकी मुखबिर से सुचना मिली की थाना कोमाखान अंतर्गत ग्राम राटापाली जोंक नदी किनारे अवैध शराब की बिक्री हो रही है जहाँ रेड करके कार्यवाही की गई आरोपी अमित तांडी पिता कोंदा तांडी उम्र 26 साल, साकिन एल डी पारा खरियाररोड़ थाना खरियाररोड जिला नुआपड़ा उड़ीसा के कब्जे से 25 नग हिरण छाप, 25 नग जेब्रा छाप, कुल 50 नग उड़ीसा निर्मित देशी महुआ शराब जुमला 10000 मि. ली. कीमती 2500 रूपये एवं नगदी रकम 200 रूपये जप्त कर धारा 34(2)आब एक्ट की कार्यवाही की गई.
तुमगांव
दिनांक 19-01-18 को काशी राम यादव निवासी अछरी डीह के कब्जे से 12 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त कर अप.क्र.11/18 धारा 34(A) आब.एक्ट की कार्यवाही की गई
सिघोड़ा
दिनांक 19-01-18 को थाना सिंघोड़ा के द्वारा शराब रेड कार्यवाही की गयी जिस दौरान ग्राम पैकिन के पुनित राम यादव पिता नाथूराम यादव 30 वर्ष के कब्जे से 7 लीटर महुआ शराब कीमती 700₹ जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) की कार्यवाही की गई