शा.बा.उ.मा.वि.भंवरपुर में हर्षोल्लास के साथ मना बसंत पंचमी
भंवरपुर - शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर में माँ सरस्वती के जन्म दिन के पावन अवसर पर हर्षोल्लास के साथ बसंत पंचमी मनाया गया । सर्वप्रथम विद्यालय के मुखिया प्राचार्य जेपीएस नेताम, मोहन (शाला परिवार एवं विकास समिती के सदस्य) ,एन.के.दीवान डी.सी. सतपथी, ए.के. जांगडे, ए़ के.बाघ, इत्यादि के द्वारा विद्यादायिनी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात् प्राचार्य जेपीएस नेताम के द्वारा बताया गया कि माँ सरस्वती के जन्म दिन को बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है , इस दिन माँ सरस्वती जागृत होती है, और अपने भक्तों का उद्धार करती है, इत्यादि बसंत पंचमी के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई, वही एच.आर.चौहान के द्वारा माँ सरस्वती वंदना की मनमोहक व शानदार प्रस्तुति दी गई । तत्पश्चात् मिष्ठान वितरण कर एच.आर.चौहान के द्वारा इस कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई ।
इस कार्यक्रम में पी.के. निर्मलकर, एच.आर. चौधरी, ए.भोई, डी.के.बंधु, ए.व्ही. कदम , राधा देवांगन, अनुसुईया पटेल, नम्रता नंद, स्टाफ केे सभी सदस्य, एवं विद्यालय के सभी छात्रगण अपनी गरिमामय उपस्थिति देकर इस बसंत पंचमी कार्यक्रम को सफल बनाये ।