राष्ट्रीय सेवा योजना अनुशासन की पहली सीढ़ी - रूपकुमारी चौधरी
बसना। राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरेकेल में आयोजित सात दिवसीय शिविर के अंतिम दिवस समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं बसना विधायक श्रीमती रूपकुमारी चौधरी थी।
श्रीमती चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र की युवाशक्ति के व्यक्तित्व विकास राष्ट्रीय सेवा योजना से ही होता है। उन्होंने छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व विस्तार पूर्वक बताते हुए छात्राओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। राष्ट्र की सेवा महज किसी विभाग का उच्चधिकारी, नेता, सेना व पुलिस का जवान बनकर ही नही की जा सकती, बल्कि आम जन भी अपने आसपास में स्वच्छता कायम कर प्रतिदिन राष्ट्र की सेवा करता है।
उन्होंने छात्राओं को बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना की पहली सीढ़ी का नाम अनुशासन है। जिसमें पालन हम सभी को करना चाहिए। इसके गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है। साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ीत लोगों की सहायता आदि। विद्यार्थी जीवन से ही सामाजिक कार्यों में कार्यरत रहने से उनमें समाज सेवा या राष्ट्र सेवा के गुणो का विकास होता है।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि बसना भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, गढ़फुलझर भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र त्रिपाठी, सरपंच शिव प्रसाद डडसेना, प्राचार्य बीआर पटेल, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती राजकुमारी गुप्ता मंचासीन थे। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को श्रीमती चौधरी के हाथों प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालक विवेक दास तथा आभार प्रदर्शन प्राचार्य बीआर पटेल ने किया।