पिथौरा - गोपालपुर में मिनी आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ
पिथौरा - विकासखंड पिथौरा के ग्राम पंचायत गोपालपुर में शासन द्वारा नवीन मिनी आंगनवाड़ी केंद्र का आदेश दिया गया। आदेशनुसार ग्राम पंचायत गोपालपुर के पारा नं. 08 में मिनी आंगनबाड़ी केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र के शुभारंभ से मोहल्ले वासियों में खुशी का माहौल है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती कांति यादव अध्यक्षता सचिव संघ के अध्यक्ष एवं प्रांतीय संरक्षक पुनीत सिन्हा विशेष अतिथि उप सरपंच श्रीमती सित्याबाई मानिकपुरी पूर्व उपसरपंच श्री राजिम सिदार जयप्रकाश सागर थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती कांति यादव ने छोटे-छोटे बच्चों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सचिव संघ के अध्यक्ष एवं प्रांतीय संरक्षक पुनीत सिन्हा ने शासन द्वारा स्वीकृत आदेश का प्रशंसा करते हुए सराहनीय प्रयास बताया एवं छोटे-छोटे बच्चों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि श्री तिलक यादव पंचगण श्रीमती मालती बाई सिदार, पुरानवती ,विमला बरिहा, नरेन्द्र बाग ,ग्रामीणजन परशुराम बरिहा ,नंदकुमार सिदार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं संतोष प्रधान , महावीर डड़सेना उपस्थित रहे।