news-details

पीएमएफएमई ऋण हेतु आवेदन आमंत्रित

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बलौदाबाजार द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना अंतर्गत उद्यम स्थापित करने हेतु इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। वह अपना आवेदन 18 फरवरी तक निर्धारित प्रारूप में जमा कर सकते है।इस योजना के अंतर्गत नवीन उद्यम हेतु वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत् जिले को राईस बेस्ड प्रोडक्ट्स हेतु चयनित हैं। ओडीओपी से भिन्न अन्य पूर्व से स्थापित इकाई भी अपने उद्यम के उन्नयन के लिए योजना का लाभ ले सकते है। योजना में प्रोजेक्ट लागत के 35 प्रतिशत पर क्रेडिट-लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी का प्रावधान है। अधिकतम सब्सिडी 10 लाख रू. तक प्रति उद्यम है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, संयुक्त जिला कार्यालय भवन, कक्ष क्रमांक 63,71 में कार्यालयीन समय में प्रबंधक प्रमोद कुमार टण्डन एवं सहायक प्रबंधक दीपक कुमार सोनी से संपर्क किया जा सकता है। साथ ही योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाईट पीएमएफएमई डॉट एमओएफपीआई डॉट जीओवी डॉट इन से भी प्राप्त किया जा सकता है।




अन्य सम्बंधित खबरें