news-details

बसना : ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत

बसना के पदमपुर रोड में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पास  ट्रक की चपेट में आने से  प्लेज़र स्कूटी सवार अमरजीत कौर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। अमरजीत कौर  लमकसा गढ़फुलझर की थी। बताया जा रहा है कि अमरजीत कौर रोज की तरह अपने घर लमकसा गढ़फुलझर से कम्प्यूटर सीखने बसना आ रही थी।

मिली जानकारी के अनुशार ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 8841 करीब 11 बजे पदमपुर रोड में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पास से गुजर रही थी जिसकी चपेट में आ जाने से घटना स्थल पर उसकी मृत्यु हो गई। जिसे बसना पुलिस ने द्वारा विवेचना में ले लिया गया है

इस घटना को लेकर रुपनंद साव ने कहा कि पदमपुर मार्ग मे डम्फर जैसी भारी वाहन बिना यातायात नियमो का पालन किये शहर में बिना रोक टोक के अनियंत्रित गति से चल रहे है। जिसके कारण हमेशा ही पदमपुर मार्ग मे दुर्घटना का भय बना ही रहता है।





अन्य सम्बंधित खबरें