बसना : सनसनीखेज हत्याकांड में एक बालक और एक वृद्ध महिला की मौत
बसना थाना अंतर्गत ग्राम गढ़फुलझर के डीपापारा वार्ड नंबर 1 में सनसनीखेज हत्याकांड में एक बालक और एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. तथा घर के 2 अन्य सदस्य एक किशोर तथा एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिनको उपचार के लिए रायपुर भेज दिया गया है।
बसना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले है जिससे उन्हें दो संदिग्ध आरोपीयों पर शक है तथा अंदेशा लगाया जा रहा है की इस हमला के पीछे किसी परिचित का हाथ हो सकता है
घटना रात 12:00 बजे के बाद की बताई जा रही है जहाँ अज्ञात हत्यारे ने एक ही घर में सोए हुए चार सदस्यों पर धारदार हथियार से वार किया. जिसमें क्योंईबाई बरिहा उम्र 65 साल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा अभिषेक बरिहा उम्र 10 साल की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई। घटना में गंभीर रूप से घायल हुए साधनी बरिहा और अनुज बरिहा को उपचार के लिए रायपुर भेज दिया गया है।
साधनी बरिहा अभिषेक बरिहा की मां तथा क्योंईबाई बरिहा अभिषेक बरिहा की दादी मां है। अनुज बरिहा इस परिवार का रिश्तेदार है। बालक अभिषेक बरिहा का बड़ा भाई अविनाश गाँव में एक अन्य घर में सो रहा था तथा सही सलामत है। अभिषेक बरिहा के पिता की मौत 2 साल पहले हो चुकी थी परिवार में कोई पुरुष सदस्य मुखिया नहीं था।