बसना : प्रभु श्री राम कि झांकी सहित महा-आरती का आयोजन किया गया
बसना- ग्राम अरेकेल में प्रभु श्री राम जी की झांकी सहित महाआरती का आयोजन किया गया था कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबा श्री निरंजन दास (अलेक महिमा आश्रम), अध्यक्षता श्री कमल पांडे प्रदेश प्रमुख (हिंदू युवा वाहिनी) विशिष्ट अतिथि आमना पटेल (जागरूक समाज सेविका),श्री चतुर्भुज गोस्वामी( ग्राम-गुरु) और बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला एंव युवा वाहिनी के सदस्य उपस्थित थे
मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया
मुख्य अतिथि अपने संबोधन में हिंदू युवा वाहिनी की टीम को साधुवाद दिया एवं आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि सपन गुप्ता के नेतृत्व में गांव गांव जाकर हिंदू सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं एवं गांव-गांव में हिंदू युवा वाहिनी टीम का गठन कर रहे हैं हम सभी को जातियों से ऊपर उठकर हम हिंदू हैं यह भाव से हमें सभी को मिल कल चलना चाहिए महा आरती के बाद प्रभु श्री राम जी के साथ उपस्थित सभी लोगों ने बसंत पंचमी की अवसर में फूलों की होली प्रभु श्री राम जी के साथ खेल कर परम आनंद प्राप्त किया