आमंत्रण कप 2022 क्रिकेट प्रतियोगिता का बिलासपुर महापौर रामशरण यादव के द्वारा किया गया शुभारंभ, प्रथम पुरूस्कार दो लाख एक हजार
पहले मैच में मुक्तिधाम मुॅगेली ने एच के इलेवन को हराया
प्रथम पुरूस्कार दो लाख एक हजार, द्वितीय पुरूस्कार एक लाख एक हजार रूप्ये का ईनाम
लोरमी - लोरमी नगर के हाईस्कुल मैदान में आमंत्रण कप 2022 क्रिकेट प्रतियोगिता का महाकुभ का शुभारंभ बिलासपुर महापौर रामशरण यादव, नगर पालिका अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह बैस, जिला पंचायत सदस्य शीलु साहू, छाया विधायक मुॅगेली राकेश पात्रे, नरेश पाटले, महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मायारानी सिंह, जनपद उपाध्यक्ष खुशबु वैष्णव, जिला पंचायत सदस्य संजय रानु केशरवानी, लखन कश्यप, रामशरण खाण्डेकर के द्वारा रिबन काटकर किया गया इस दौरान उपस्थित अतिथियों के द्वारा बल्लेबाजी और गेंदबाजी किया गया। इस दौरान मैदान में काफी आतिशाबाजी किया गया अतिथियों का स्वागत बैगा आदिवासी के नृत्य व बैण्डबाजों के साथ मैदान में पहुॅचे। कार्यक्रम की शुरूवात अरपा पैरी की धार राज्यगीत से प्रारंभ किया गया तत्पश्चात आयोजन समिति के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। मैच के दौरान उपस्थित खिलाड़ीयों व दर्शको को संबोधन करते हुए महापौर रामशरण यादव ने कहा कि लोरमी मेरी जन्मभुमि है मैं अपनी जन्मभुमि की मिट्टी को सादर प्रणाम करता हुॅ अयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि इस छोटे से जगह में खेल की दिशा में बड़ा अच्छा पहल किया गया है इसके लिए आयोजन समिति बधाई के पात्र है क्रिकेट का आयोजन बड़ा ही सराहनीय है खेल से प्रतिभागियों को एक बड़ा प्लेटफार्म मिल रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने कहा कि यह आयोजन पुरे लोरमी क्षेत्रवासीयों का आयोजन इस आयोजन की जिम्मेदारी पुरे आपकी है खेल का जीवन में बड़ा महत्व रहता है लोरमी की पावन धरा में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें सभी दुर दराज से आए हुए खिलाड़ी अपने खेला का प्रदर्शन करेगे। इस अयोजन को लेकर विशेष तैयारी की गयी है आयोजन बड़ा रोमांचक रहेगा। जिला पंचायत सदस्य शीलु स्वप्निल साहू ने कहा कि लोरमी के दर्शकों का उत्साह देखने को मिलता है हाईस्कुल का मैदान इस दुधिया रोशनी में काफी सुंदर लगता है हम सभी मैच का आनंद ले, सभी खिलाड़ी व टीम एवं आयोजन समिति को बधाई देती हुॅ। जनपद उपाध्यक्ष खुशबु वैष्ण्व ने कहा कि खिलाड़ी क्रिकेट खेल नहीं एक जुनुन, जज्बा है क्रिकेट पुरे भारत देश में लोकप्रिय खेल है क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ी अपना पसीना बहाता है तो निश्चय ही सफलता उसके हाथ लगती है पूरे आयोजन समिति को बधाई के पात्र है ऐसे आयोजन से हमारे लोरमी की पहचान अलग से होते जा रही है। नगर पालिका अध्यक्ष हेमेन्द्र गिरी गोस्वामी ने कहा कि रात्रिकालिन टेनिस बाल क्रिकेट के इस आयोजन में काफी टीम ने हिस्सा लिया है सभी टीम अपनी प्रतिभा को दिखाये जो अच्छा प्रदर्शन करेगे वे टीम के सिर ताज होगा, क्रिकेट का रोमांच देखने हम सभी तैयार है। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत शर्मा के द्वारा किया गया। इस दौरान मनीष त्रिपाठी, जवाहर साहू, संजय यादव, देवेन्द्र पात्रे, विनय साहू, सविता पाठक, सरिता त्रिपाठी, शीतला जायसवाल, रोमी अग्रवाल, सालिक बंजारे, रोहित ध्रुव, धनेन्द्र राजपुत, सोहन डडसेना, उत्तम ध्रुव, दुर्गा रजक, पंचराम अग्रवाल, अमित कठेलिया, मनोज शर्मा, कृष्णा सोनी, योगेश मौर्य, संदीप ठाकुर, आनंद श्रीवास, खुशवंत कश्यप सहित नगर वासी उपस्थित रहे।
एच के इलेवन व मुक्तिधाम मुॅगेली के द्वारा खेला गया पहला मैच, मुॅगेली विजय रही -
एच के इलेवन व मुक्तिधाम मुॅगेली के द्वारा पहला उदधाटन मैच खेला गया जिसमें एच के इलेवन पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 74 रन बनाये वही रनो का पीछा करने उतरी मुक्तिधाम मुॅगेली के द्वारा एक ओवर शेष रहते जीत दर्ज किये। मैन आफ द मैच सोनु यादव रहे। आयोजन समिति के देवी जायसवाल, समीर पाठक, भागवत साहू, सलमान अली, थानुराम बघेल, जितेन्द्र पाठक, शशांक वैष्णव, मनोज शर्मा, अमन सलुजा, मुजिब खान, अनीष शर्मा, आकाश सलुजा, आशिष शर्मा, अमन त्रिपाठी, यश कश्यप, राजा त्रिपाठी, तुषार अग्रवाल, लक्ष्मी साहू, सौरभ यादव,वीरू यादव, ज्ञानी ध्रुव, अमरदीप कश्यप, मोनु जासयवाल, नागेश गुप्ता, मोनु यादव, लक्की जायसवाल, आदर्श दुबे सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें