news-details

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अबूझमाड़ सर्वे के नवसर्वेक्षित गांव के हितग्राहियों को किया किट का वितरण

विभिन्न विभागों के हितग्राहियों को किया गया सामग्री एवं चेक का वितरण

इस अवसर पर बस्तर सांसद दीपक बैज, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष और स्थानीय विधायक चन्दन कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मंाझी, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी सहित आईजी सुंदरराजन पी, कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी, पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, सहित अन्य अधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ओरछा विकासखंड के 516 कृषकों को मसाहती खसरा पुस्तिका प्रदान किया। इसके साथ ही राजस्व विभाग के 115 जाति प्रमाण पत्र, सहकारिता विभाग के 325 किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि विभाग के 45 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, 11 स्प्रिंकलर सेट, 19 उड़द बीज, 19 मूंग बीज, उद्यानिकी विभाग के 170 टूलकिट, 70 पोषण बाड़ी विकास योजना अंतर्गत सब्जीबीज मिनीकिट, 41 राष्ट्रीय कृषि विकास योजनांतर्गत अनुदान राशि, 16 नदी कछार योजनांतर्गत अनुदान राशि, पशु चिकित्सा विभाग, 70 पशु पोषण आहार, एवं 3 डेयरी उद्यमिता विकास योजना अंतर्गत गायपालन हेतु, पंचायत विभाग द्वारा 141 भूमि समतलीकरण, 44 डबरी निर्माण, 27 मुर्गीशेड, 13 सुअर शेड, 11 बकारीपालन, 5 पत्थर कुंआ निर्माण और क्रेडा विभाग के 5 सुजला योजना अंतर्गत सोलर पंप सेट 3 एचपी के शामिल है।

इसी प्रकार श्रम विभाग के भगिनी प्रसूति सहायता के 5 हितग्राहियों को एक-एक लाख रूपये का चेक, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के 2 हितग्राहियों को 40-40 हजार, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना के 20 हितग्राहियों को 84 हजार रूपये की सिलाई मशीन, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के 2 हितग्राहियों को 2 लाख रूपये की सामग्री एवं चेक वितरित किया। वहीं रेशन पालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री रेशन मिशन अंतर्गत धागाकरण का प्रशिक्षण हेतु 100 हितग्राहियों को 12 लाख 20 हजार, मलवरी रेशम उत्पादन योजना अंतर्गत 13 हितग्राहियों को 92 हजार 142 रूपये, कृषि विभाग के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत 16 कृषकों को 11 हजार 40 रूपये के उड़द एवं मूंग बीज वितरण, कृषि उन्नतिकरण हेतु 4 किसानों को 1 लाख 8 हजार रूपये का स्प्रिंकलर सेट, समाज कल्याण विभाग द्वारा 22 दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र का वितरण, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत 16 हितग्राहियों को 3 लाख 20 हजार रूपये का चेक, सहायक कृत्रिम अंग तिरण योजना अंतर्गत 15 हितग्राहियों को श्रवण यंत्र, ट्रायसायकिल, बैटरी चलित ट्रायसाइकिल का वितरण किया।




अन्य सम्बंधित खबरें