news-details

गौमांस की बिक्री कर रहे 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गौमांस की बिक्री कर रहे 5 आरोपियों को ग्रामीणों की मदद से नारायणपुर पुलिस ने गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 क्विंटल से ज्यादा गौमांस व गौमांस रखने के लिए उपयोग में लाये फ्रिज बरामद किया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी कर आगे की कार्यवाही में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि ग्राम पंचायत रनपुर के ग्रामीणों को सूचना मिला की ग्राम कुनकुरी निवासी अल्ताफ़ आलम पिता मुमताज उम्र 28 वर्ष आजाद मुहल्ला कुनकुरी,शमीम बक्स पिता अमीर उम्र 19 बनडेगा जिला सुंदरगढ़,शहनवाज पिता रियाज 21 वर्ष ग्राम बनडेगा एकराय होकर गौमांस बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश रहे हैं,तीनों आरोपी रनपुर के टोंगरीटोली के आस पास गौमांस बेचने के फिराक में हैं।सूचना उपरांत शक के आधार ग्रामीणों ने तीनों आरोपियों को कब्जे में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबुलते हुए गौमांस की बिक्री करना स्वीकार किया साथ ही यह भी बताया की 2 अन्य साथी और हैं जिनके पास भी गौमांस रखा हुआ है। ग्रामीणों ने उक्त घटना की सूचना नारायणपुर पुलिस को दी। सूचना उपरांत पुलिस तत्काल मौके पर पहुँच तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर विवेचना में जुट गई। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों का बयान लिया जिसमें जानकारी मिला कि ग्राम बेलसोंगा थाना नारायणपुर निवासी सुधीर राम पिता सोमारू राम 36 वर्ष के पास 22 किलो पॉलीथिन में व चराईखारा निवासी दिलीप टोप्पो पिता फिलिप टोप्पो उम्र 37 साल के पास भारी संख्या में गौमांस फ्रिज में 70 किलोओर बोरा 3 किंवटल में रखा हुआ है। जिसे वे बेचने के फिराक में थे। आफताब आलम कुनकुरी एवम शाहनवाज आलम से 90 किलो ओर एक आरोपी से 60 किलो जोकबहला ओर चराईखारा सड़क पर बरामद किए ।जानकारी उपरांत पुलिस की टीम दोनों आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर गौमांस बरामद किया गया। पुलिस को आरोपियों ने बताया की उक्त गौमांस बनडेगा थाना तलसेरा जिला सुंदरगढ़ से लाकर बेचने की योजना में थे। गौ मांस इतनी ज्यादा बरामद हुई कि पुलिस को ऑटो कर थाना लाना पड़ा। पुलिस आरोपियों को गिरफ़्तार कर विवेचना में जुटी है। आरोपियों के गिरफ़्तारी में थाना प्रभारी जे के जांगड़े,एस आई जगसाय पैंकरा व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।




अन्य सम्बंधित खबरें