news-details

WEATHER ALERT : छत्तीसगढ़ के इन 6 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

रायपुर। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग (Chhattisgarh Meteorological Department) ने 6 जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार 4 घंटे के भीतर तेज हवाओं के साथ गरियाबंद, धमतरी, कोण्डागांव, कांकेर,बस्तर और दंतेवाड़ा जिलों में बारिश हो सकती है। साथ ही इनसे लगे एक-दो स्थानों में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना जताई जा रही हैं।

साथ ही मध्य प्रदेश को भी लू की स्थिति से राहत मिलने की संभावना है, क्योंकि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में पारा में गिरावट का अनुमान जताया है। आईएमडी के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी के साहा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अगले तीन दिनों में तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में जून के मध्य तक मानसून आने की संभावना है।




अन्य सम्बंधित खबरें