news-details

सरायपाली का निजी भारती हॉस्पिटल डॉ. ख़ूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का नहीं मिलेगा लाभ

दिशा निर्देशों के तहत काम नहीं करने पर एक वर्ष के लिए किया गया अलग  

छत्तीसगढ़ की डॉ. ख़ूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भारती हॉस्पिटल, सरायपाली पंजीकृत था। भारती हॉस्पिटल के द्वारा योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य नही कर नियम विरूद्ध अधिक राशि के पैकेजों को ब्लॉक कर समान्य (कम दर) पैकेजों वाले बीमारियों का ईलाज करने के कारण डॉ. ख़ूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से 01 वर्ष के लिये पंजीयन से पृथक किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि भारती हॉस्पिटल में डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तहत् ईलाज कि सुविधा नहीं मिलेगी। योजनांतर्गत पंजीकृत चिकित्सालयों में पात्र मरीज को चिकित्सकीय सुविधा निर्धारित पैकेज के अनुसार नियमानुसार निःशुल्क प्रदान किया जाता है। योजना से पंजीकृत कोई संस्था मरीजों का डॉ. ख़ूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्धारित पैकेज में निःशुल्क ईलाज नहीं करता या किसी कारणवश अतिरिक्त राशि की मांग करता है, तो इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 104 पर करें। साथ ही योजना संबंधी विस्तृत जानकारी भी टोल फ्री नंबर से प्राप्त कर सकते है।




अन्य सम्बंधित खबरें