news-details

नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने किया स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का शुभारंभ

आज नारायणपुर विधानसभा के मर्दापाल में स्थानीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का अपने कर कमलों से शुभारंभ किया। मर्दापाल मे आयोजित प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्षेत्र के बच्चों को निःशुल्क अंग्रेज़ी शिक्षा प्रदान करने आत्मानंद स्कूल का घोषणा किया था। जिसका आज विधिवत रूप विधायक चंदन कश्यप ने शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने हायर सेकंडरी स्कूल के बालिकाओं को साईकिल वितरण कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर विधायक चंदन कश्यप ने विद्यार्थियों और पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र मे बेहतर कार्य कर रहीं है। प्रदेश मे निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए हमारी सरकार ने स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रारम्भ किया है। ऐसे अभिभावक जो अपने बच्चों को अंग्रेजी मीडियम मे पढ़ाना चाहते हैं किन्तु आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से पढ़ा नहीं पाते आज उनका सपना साकार हो रहा है और छत्तीसगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति आई है। विधायक ने साईकिल वितरण कर बालिकाओं को अच्छे से पढ़ाई कर अपने माता पिता और क्षेत्र का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया किया ।

इस दौरान मर्दापाल ब्लॉक अध्यक्ष सुखराम पोयाम, विधायक प्रतिनिधि वरुण सेटिया, कोंडागांव जिला कलेक्टर दीपक सोनी, फगनू बघेल, दुकारू कश्यप, गोलू नाग, जिला उपाध्यक्ष भगवती बघेल, जनपद अध्यक्ष शिवलाल मंडावी, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देवसिंग बघेल,कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रामीणजन आदि उपस्थित थे.




अन्य सम्बंधित खबरें