
बसना से सारंगढ़ के लिए नया सड़क मार्ग का मास्टर प्लान तैयार, सड़क होगी फोरलेन
बसना: भारतमाला परियोजना के तहत सरायपाली से सारंगढ़ को जोड़ने का प्रस्ताव स्वीकृत नहीं मिलने के चलते लोक निर्माण विभाग द्वारा उसे ठंडे बस्ते में डालते हुए बसना से सारंगढ़ के लिए नया सड़क मार्ग का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. इस प्रस्ताव के तहत सारंगढ़ से बसना की दूरी महज 35 किलोमीटर रह जाएगी. वही चंदाई से हरदी को जोड़ते हुए बायपास मार्ग का भी निर्माण भी इस प्रस्ताव में शामिल है. रायगढ़ जाने के लिए इस बाईपास के बन जाने के बाद सारंगढ़ घुसने की आवश्यकता नहीं होगी. रायगढ़ से सरायपाली राष्ट्रीय राजमार्ग को भारत माला परियोजना के तहत चौड़ीकरण के साथ डामरीकरण किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था मगर इसी बिच गोमर्डा अभ्यारण पड़ने की वजह से वन विभाग से एनओसी नहीं मिली. सड़क निर्माण कार्य में देरी होने की वजह इस प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डालते हुए सारंगढ़ के लिए सड़क का नयी प्रस्ताव कर सर्वे का कार्य तैयार किया जा चुका है.
मिली जानकारी के अनुसार नई सड़क लोक निर्माण विभाग द्वारा भंवरपुर बसना मार्ग पर भंवरपुर से पहले कुंती नाला से बाईपास संतपाली हरदी अमोदी पहंदा छीन होते हुए चंदाई गुढ़ियारी पचपेड़ी सलोनी हरदी जाने वाली सड़क की डीपीआर बनाने का काम तेजी से करवाया जा रहा है. ड्रोन कैमरा एवं सेटेलाइट द्वारा सर्वे का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है तथा मार्ग का चिन्हांकित भी किया जा चुका है. भंवरपुर सागरपाली को छोड़कर त्रिभुजाकार काटते हुए बसना को सरसिवा के लिए नयी सड़क मिल जाएगी इस नई सड़क से सारंगढ़ से राजधानी के लिए 20 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी
सर्वे के बाद PWB को सौंपेंगे प्रस्ताव
सर्वे करने वाली टीम के सदस्यों ने बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत पहले सराईपाली से मानिकपुर सारंगढ़ तक 35.5 किलोमीटर सड़क बनने का प्रस्ताव तैयार किया गया था, लेकिन संरक्षित वन क्षेत्र गोमर्डा अभ्यारण्य क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के लिए वन विभाग की जमीन की आवश्यकता पड़ रही थी, मगर वन विभाग से अनुमति नहीं मिल पाई जिसके चलते नए प्रस्ताव के आधार पर नई सड़क के लिए सर्वे तैयार किया जा रहा है.
सर्वे के बाद प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया जाएगा डीआरपी शासन को स्वीकृत के लिए भेज दिया जाएगा सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो बसना सारंगढ़ नयी सड़क क्षेत्र वासियों को जल्द मिल जाएगी तथा यह सड़क फोरलेन होगी