news-details

तानाशाही बीएमओ को हटाने स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने खोला मोर्चा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदाबाजार भाटापारा बीएमओ डॉ राकेश कुमार प्रेमी के मनमानीपूर्ण व तानाशाही रवैये के खिलाफ स्वास्थ्य संयोजको ने मोर्चा खोल दिया है इस सम्बन्ध में संभाग अध्यक्ष सुरेश पटेल ने कलेक्टर को लिखे शिकायती पत्र में गम्भीर आरोप लगाते हुए तत्काल उचित कारवाही कर उन्हें पद से हटाकर किसी अन्य समकक्ष डॉक्टर को प्रभार देने का आग्रह किया है| डॉ राकेश कुमार प्रेमी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कर्मचारियों की जुलाई 2022 का वेतन रोक दिया है जिसमे वेतन वृद्धि रोके जाने के बाद में कर्मचारियों को नोटिस दिया गया है जिससे कर्मचारियों को कारण ही पता नही ।कर्मचारियों को नियम विरुद्ध अन्यत्र जगहों पर अटैच किया गया है जिसकी जांच बहुत जरूरी है ।

इस सम्बंध में संघ के प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता व प्रांतीय सचिव प्रवीण ढिंढवंशी व बलौदाबाजार भाटापारा के संघ जिला अध्यक्ष अजय कुमार साहू ने संयुक्त रूप से कहा कि बीएमओ मनमाने तरीके से कार्य कर कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का कार्य कर रहे है, बिना किसी सूचना के वेतन वृद्धि रोककर कर्मचारियों के अहित में कार्य कर रहे है.

कलेक्टर इस मामले में कर्मचारियों के हितों को समझते हुए तत्काल कार्यवाही करें नही की गई तो कर्मचारी उक्त बीएमओ के खिलाफ उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी
उपरोक्त जानकारी आई टी सेल सह प्रभारी संतलाल साहू ने दी.




अन्य सम्बंधित खबरें