news-details

ग्राम पोस्कट में धुमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

जशपुर बगीचा सन्ना तहसील ग्राम पोस्कट के श्री राधा कृष्ण मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बहुत धुमधाम से मनाया गया यह कार्यक्रम यादव समाज के शुभ संदेश रहा । जिसमें अशोक यादव पटकोना गौतम प्रसाद यादव ,अशोक यादव पकरीटोली एवं पोस्कट के युवा साथी के साथ मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित कि गई थी, जो यादव समाज के विरासत को याद दिलाने वाला बहुत ही रंगा रंग कार्य क्रम रहा, श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मटकी फोड़, जो कि श्री कृष्ण भगवान द्वापर युग में अपने ग्लाल बाल के साथ दधी एवं मखन चुराने के लिए जिस कला का प्रयोग करते थे वैसे ही दृश्य मटकी फोड़ कार्य क्रम में देखा गया इसी दौरान लवर लाठी कार्य क्रम भी आयोजित रहा जो कि यह यादव समाज का पुरातन भारतीय संस्कृति है जो विलुप्त होते जा रहा है इस लोक नृत्य का भी श्री कृष्ण भगवान द्वापर युग में ग्वाल बाल के साथ खेला करते थे यह यादव समाज कि धरोहर संस्कृति है लउर लाठी प्रति योगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला ग्राम पटकोना द्वितीय स्थान प्राप्त ग्राम नवापारा एवं तृतीय स्थान पोस्कट को मिला इस लाउर लाठी का नृत्य कला को देख कर दर्शक आश्चर्य चकित हो गऐ ।

इस कार्यक्रम में यादव समाज के वरिष्ठ लोग चन्द्रदेव यादव बगीचा राम जतन यादव हरि शंकर यादव पोस्कट का सराहनीय योगदान रहा चन्द्रदेव यादव सभा को संबोधित करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार अपने संस्कृति धरोहर को बनाए रखने हेतु सुझाव दिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जशपुर विधायक विनय भगत विधायक ब्लाक अध्यक्ष जशपुर शहर सुरज चौरसिया उपाध्यक्ष मंगल पाण्डेय बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे मुख्य अतिथि के रूप मे विजेताओं को नगद राशि पुरस्कार देकर सम्मानित किया.




अन्य सम्बंधित खबरें