news-details

बागबाहरा : तीजा पर्व पर घर वापस आ रहे कार को पीकप वाहन ने मारी जोरदार ठोकर

बागबाहरा थाना अंतर्गत रास्ता भदरसी चौक में तीजा पर्व पर घर वापस आ रहे कार को पीकप वाहन ने मारी जोरदार ठोकर, जिसपर मामला दर्ज किया गया है.

कमलेश कुमार डड़सेना ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नं 02 राजा सेवैया खुर्द कृषि मण्डी के पीछे पिथौरा थाना पिथौरा जिला महासमुंद में रहता है,कक्षा 12वी तक पा लिखा है,फोटोग्राफी एवं टायपिंग का काम करता है। 26 अगस्त 2022 को वह अपनी मारूती सुजुकी वैगनआर कार क्र CG 06 GL 4999 से अपने भांजी को तीजा लेने धरमबांधा उड़ीसा गया था वहां से कार में वह ,यशवंत कुमार डड़सेना(जीजा) ,भांजी पुजा डड़सेना एवं एक माह की बच्ची को लेकर वापस अपने घर पिथौरा आ रहे थे कि शाम करीबन 05.00 बजे कोमाखान से तेन्दूकोना जाने वाली रास्ता भदरसी चौक ग्राम भदरसी पहूचे थे कि उसी समय ग्राम भदरसी की ओर से आ रही सफेद रंग की टाटा पीकप योध्दा क्र OD 26 E 2842 का चालक अपनी पीकप को काफी तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर उसके कार को बांयी ओर से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया जिससे उसकी कार CG 06 GL 4999 की बांये तरफ की दोनो दरवाजा एवं बाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया है। उक्त घटना से किसी को कोई भी चोंट नही आयी है।

मामले की शिकायत पर पुलिस ने टाटा पीकप चालक के विरूद्ध अपराध धारा 279-IPC अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें