news-details

छत्तीसगढ़ : रक्षा सूत्र फिल्म को मिला संभागायुक्त का रचनात्मक सहयोग, यूट्यूब में देख सकते हैं फिल्म

आर्यन फिल्म्स (रामानन्द तिवारी) द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर अवेयरनेस फिल्म रक्षासूत्र का निर्माण किया गया। संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने इसके निर्माण में महत्वपूर्ण सहयोग मिला। इस फिल्म में पुलिस प्रशासन के जरिए एक युवती की रक्षा करते हुए दिखाया गया है।इस मदद के जरिये पुलिस प्रशासन ने सामाजिक सुरक्षा की अभिव्यक्ति को प्रस्तुत कर समाज में संदेश दिया कि वह सदैव महिलाओं की सुरक्षा के लिए तत्पर है। इस फिल्म को 15 अगस्त के मौके पर पुलिस ग्राउंड में सम्मानित भी किया गया। 

बता दें कि इस फिल्म के विषय की विशेषता की को देखते हुए संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग द्वारा भी फिल्म निर्माण में रचनात्मक सहयोग दिया गया था। उन्होंने इस तरह की सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्म में आगे भी सहयोग देने का भरोसा दिलाया। उनके सहयोग के लिए आर्यन फिल्म्स की टीम ने डॉक्टर संजय अलंग से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया। इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में है अखिलेश पांडेय, सीमा वर्मा, विवेक दुबे और पुलिस विभाग के सिपाही, इसके साथ-साथ संजय यादव, मनमोहन पात्रे, विनय कौशिक, फ़िल्म की कहानी रामानंद तिवारी, निर्देशन का कार्य रामानंद तिवारी और विवेक दुबे, सहायक निर्देशक अमित शुक्ला, सिनेमेटोग्राफी कार्य ज्योति फिल्म्स, संपादन का कार्य लक्ष्य एडिट्स और डबिंग का कार्य ए पी एस स्टूडियो में किया गया है। ये फ़िल्म सभी के मेहनत का प्रतिफल है। फिल्म को यूट्यूब में रक्षा सूत्र के नाम से आर्यन फिल्म चैनल पर देख सकते है।




अन्य सम्बंधित खबरें