news-details

बागबाहरा : पैदल जा रहे व्यक्ति को मोटर सायकल ने मारी ठोकर, व्यक्ति गंभीर

बागबाहरा थाना अंतर्गत NH353 मेन रोड बाक्सर इलेक्ट्रानिक के सामने पैदल जा रहे व्यक्ति को मोटर सायकल ने मारी ठोकर, व्यक्ति गंभीर जिसपर मामला दर्ज किया गया है.

पाहरू राम महिलांग ने पुलिस को बताया कि खेती किसानी का काम करता है. 07 सितम्बर 2022 को वह गिरोधपुरी से आ रहा था कि उसे उसका चचेरा भाई धनीराम महिलांग फोन कर बताया कि नाहरू महिलांग को NH353 मेन रोड बाक्सर इलेक्ट्रानिक के सामने मो0सा0 ग्लेमर के चालक द्वारा एक्सीडेंट कर दिया है यह सूचना पाकर तत्काल घटना स्थल आया देखा कि वहां हिरो ग्लेमर मो0सा0 क्रमांक CG 06 GL 8417 क्षतिग्रस्त हालत मे रोड किनारे पडा था.

वह बाक्सर इलेक्ट्रानिक वाले अमित गुप्ता से पूछा तो वह, तुम्हारा भाई दुकान से रोड के उस पार घर जाने हेतु बस पकडने के लिए पैदल जा रहा था कि खरियार रोड तरफ से मो0सा0 हिरो ग्लेमर क्रमांक CG 06 GL 8417 का चालक अपनी मो0सा0 को काफी तेज गती से चलाकर लापरवाही पूर्वक तुम्हारे भाई को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया.

जिससे उसके सिर एवं हाथ पैर में काफी चोटें आयी जिससे उसे ईलाज हेतु डायल112 वाहन से शासकीय अस्पताल लेकर गये है बताया मैं तत्काल शासकीय अस्पताल बागबाहरा गया जहां स्टाफ नर्श लोग घायल को ईलाज हेतु रिफर करने से महासमुन्द ले गये है बताये वह अपने चचेरा भाई एवं पिताजी से फोन से बात कर पता किया तो वे लोग नाहरू को ईलाज हेतु सोहम अस्पताल महासमुंद में भर्ती किये है बताये उसका छोटा भाई नाहरू महिलांग बस पकडने के लिए बाक्सर इलेक्ट्रानिक बागबाहरा से रोड के उस पार पैदल जा रहा था कि हिरो ग्लेमर मो0सा0 क्रमांक CG 06 GL 8417 का चालक अपने मो0सा0 को खरियार रोड से काफी तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर ठोकर मारकर एर्क्सीडेंट कर दिया.

जिससे उसके भाई को सिर एवं शरीर में काफी चोटें आयी है जिसे ईलाज हेतु सोहम अस्पताल महासमुंद में भर्ती कराये है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने हिरो ग्लेमर मो0सा0 का चालक के विरूद्ध अपराध धारा 279-IPC, 337-IPC अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें