news-details

पिथौरा : 13 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना पर बैठे सरपंचों को डॉ.सम्पत अग्रवाल का मिला समर्थन

जनपद पंचायत पिथौरा में सरपंचों एवं पंचों ने 13 सूत्रीय मांग सरपंचों एवं पंचों का मानदेय में वृद्धि कर 20,000 व 5,000 करने, सरपंचों का पेंशन 10,000 करने, 50 लाख राशि तक सभी कार्यो में कार्य एजेंसी पंचायत को बनाये जाने, सरपंच निधि के रूप में 10 लाख दिये जाने, नक्सलियों द्वारा सरपंचों को मारे जाने पर 20 लाख आर्थिक सहायता, 15 वें वित्त के राशि को अन्य मदद में अभिषरण नही किये जाने, 15 वें वित्त की राशि जनपद व जिला सदस्य द्वारा अपने ही क्षेत्र में दिये जाने, नरेगा सामाग्री राशि भुगतान हर 3 महीने में किये जाने, नरेगा निर्माण कार्य में 40 प्रतिशत अग्रीम राशि दिये जाने, सरपंचों एवं पंचों के कार्यकाल दो वर्ष बढाने, ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास की राशि 2 लाख करते हुए तत्काल राशि जारी करने,सरपंचों के अविश्वास प्रस्ताव अधिनियम में संशोधन किये जाने, धारा 40 में संशोधन किये जाने सहित 13 सुत्रीय मांगो को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं।

13 सुत्रीय मांगो पर धरने पर बैठें सरपंच एवं पंचों को नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल ने अपना समर्थन दिया। डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा केंद्र सरकार के पैसों का दुरूपयोग किया जा रहा है। मुलभुत राशि और 15 वें वित्त की राशि को अन्य योजनाओं में समायोजित कर सरपंचों का अधिकार छिना जा रहा है।सरपंच संघ के हड़ताल में चले जाने से सरकारी कामकाज सहित पंचायत स्तर के कार्य पूरी तरीके से प्रभावित हुए हैं जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे अधिकारियों कर्मचारियों पर किसी भी प्रकार का सरकार दबाव ना बनाये बल्कि हड़ताल पर बैठे सरपंच संघ की मांगों को पुरा करे ।

इस अवसर पर नीलांचल सेवा समिति पिथौरा सेक्टर प्रभारी विक्की सलूजा ,जतिन ठक्कर, सतीश शर्मा, प्रतीक बोस,कुलदीप सिंह, योगेश यादव,राकेश मरावी,सोमनाथ यादव,हेमंत जाधव, यादराम पटेल ग्राम पंचायत गोडबहाल (जिला प्रतिनिधि), सरपंच संघ पिथौरा अध्यक्ष विद्याधर पटेल, सरपंच संघ उपाध्यक्ष घनश्याम बांधी, सरपंच संघ उपाध्यक्ष सुनिता शैलेंद्र डडसेना, सरपंच संघ सचिव राजेश साव, ग्राम पंचायत मेमरा सरपंच निर्मल यादव, ग्राम पंचायत टेका सरपंच रामप्रसाद साहू, ग्राम पंचायत आरंगी सरपंच रुपकुमारी मुकेश पटेल, ग्राम पंचायत भोकलुडीह सरपंच खीरसागर साहू, ग्राम पंचायत परधिया सरायपाली सरपंच सुमित्रा सदानंद नायक, ग्राम पंचायत बम्हनी सरपंच उमेश प्रधान, ग्राम पंचायत ठाकुरदिया सरपंच पंचराम, ग्राम पंचायत रेमडा सरपंच पार्वती नेताम, ग्राम पंचायत खैरखुंटा सरपंच सिंधु प्रधान, ग्राम पंचायत अटठारहगुणी सरपंच रेवती भोई, ग्राम पंचायत लहरौद सरपंच लता ठाकुर, ग्राम पंचायत छिबर्रा सरपंच मथुरा पटेल, ग्राम पंचायत बगारपाली सरपंच हेमसिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत सोहागपुर सरपंच लोकेश पटेल, ग्राम पंचायत भस्करापाली सरपंच तरुण कुमार बरिहा, ग्राम पंचायत सांई सरायपाली सरपंच संतराम चौहान, ग्राम पंचायत कोटगढ़ सरपंच घनश्याम सिदार, ग्राम पंचायत पिरदा सरपंच आतराम चौहान, ग्राम पंचायत बरेकेल सरपंच लिलेश्वरी साहू, ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर सरपंच कुमारी भोई सहित बड़ी संख्या में जनपद पंचायत बसना के सरपंच एवं पंचगण शामिल हुए।




अन्य सम्बंधित खबरें