इफको के सौजन्य से किया गया पोषण अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
पोषण अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन इफको के सौजन्य से आज जशपुर जिले के ग्राम डुमरबहार में स्थापित कृषि विज्ञान केंद्र में किया गया. जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख के द्वारा KVK में होने वाले विभिन्न कार्यों का संछिप्त रूपरेखा बताये।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए इफको से आय प्रतिनिधि द्वारा उपस्थित महिला कृषको को नैनो यूरिया के बारे में बताया गया। जैसे के नैनो यूरिया के धान में उपयोग करने से अच्छी फसल प्राप्त कर सकते हैँ। साथ ही नैनो यूरिया सम्बंधित पाम्पलेट भी बांटा गया व नैनो यूरिया के 1-1 लीटर के बॉटल व पोषण किट का भी वितरन किया गया। तत्पश्चात केंद्र के सस्य वैज्ञानिक डॉ D. K. देवांगन के द्वारा अपने विषय से सम्बंधित विस्तृत जानकारी उपस्थित महिला कृषको को दिया गया। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के समस्त स्टॉफ सहित पत्थलगांव विकासखंड से आये 80 महिला कृषकों की उपस्थिति रही।