news-details

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में अप्रेंटिस के 1535 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेेड (आइओसीएल) ने विभिन्न राज्यों में स्थित रिफाइनरी के लिए ट्रेड और तकनीशियन अप्रेंटिस पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के जरिए कुल 1535 पदों को भरा जाएगा। दिव्यांग अभ्यर्थी भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 12वीं उत्तीर्ण से लेकर संबंधित स्ट्रीम में बीए, बीकॉम और बीएससी डिग्रीधारक आवेदन कर सकते हैं। कुछ पदों के लिए संबंधित स्ट्रीम में 3 वर्षीय डिप्लोमा धारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य देखें।

आयु सीमा

30 सितंबर, 2022 तक सामान्य/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों की आयु 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी (एनसीएल), दिव्यांग अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

23 अक्टूबर अंतिम तिथि

अभ्यर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर लॉगइन कर 23 अक्टूबर (शाम 5 बजे) तक संबंधित रिफाइनरी के लिए आवेदन करना होगा। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।




अन्य सम्बंधित खबरें