
CBSE 2025 Results : सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी, 88.39% स्टूडेंट्स पास, ऐसे करें चेक
डेस्क। सीबीएसई बोर्ड 12वीं कक्षा के परिणाम को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा परिणाम में कुल 88.39% स्टूडेंट्स ने सफला का परचम लहराया है।
छात्र अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइटों जैसे cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और results.gov.in पर जाकर देख सक सकते हैं।
पास प्रतिशत में 0.41% की बढ़ोतरी
बता दें कि यह परीक्षा 15 फरवरी 2025 से लेकर 4 अप्रैल 2025 तक चली थी। इस साल रिजल्ट में पहले से सुधार देखने को मिला है और ज्यादा छात्र पास हुए हैं। इस साल कुल 17,04,367 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 16,92,794 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 14,96,307 छात्र पास हुए, जिससे कुल पास प्रतिशत 88.39% रहा। वहीं, पिछले साल (2024) पास प्रतिशत 87.98% था। इस तरह इस साल पास प्रतिशत में 0.41% की बढ़ोतरी हुई है।
क्षेत्रीय रिजल्ट में विजयवाड़ा सबसे आगे
क्षेत्र अनुसार रिजल्ट की बात करें तो विजयवाड़ा सबसे आगे रहा, जहां पास प्रतिशत 99.60% रहा। इसके बाद त्रिवेन्द्रम में 99.32% और चेन्नई में 98.47% छात्र पास हुए। दिल्ली के दोनों क्षेत्रों—दिल्ली वेस्ट (95.34%) और दिल्ली ईस्ट (95.06%)—का प्रदर्शन भी शानदार रहा।
दूसरी ओर प्रयागराज का प्रदर्शन सबसे कमजोर रहा, जहां पास प्रतिशत सिर्फ 79.53% रहा। नोएडा (81.29%), भोपाल (82.46%), और पटना (82.86%) जैसे क्षेत्रों में भी कम सफलता दर देखी गई। दिल्ली ईस्ट रीजन की बात करें तो वहां 1,80,162 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 1,79,422 छात्र परीक्षा में बैठे और 1,79,551 छात्र पास हुए। इस क्षेत्र का पास प्रतिशत 95.06% रहा, जो कि काफी अच्छा प्रदर्शन माना जा रहा है।
कुल मिलाकर, इस साल CBSE कक्षा 12वीं का रिजल्ट सकारात्मक रहा है और छात्रों के प्रदर्शन में सुधार देखा गया है।
कहां कितना रहा रिजल्ट प्रतिशत
दिल्ली पश्चिम: 95.37
दिल्ली पूर्व: 95.06
नोएडा 81.29
प्रयागराज 79.53
विजयवाड़ा: 99.60
त्रिवेंद्रम: 99.32
चेन्नई: 97.39
बेंगलुरु: 95.95
चंडीगढ़ 91.61
पंचकूला: 91.17
पुणे: 90.93
अजमेर: 90.40
भुवनेश्वर: 83.64
गुवाहाटी: 83.62
देहरादून: 83.45
पटना: 82.86
भोपाल: 82.46