
महासमुंद : करणी कृपा पावर प्लांट के विरोध में ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
मंगलवार को तुमगांव क्षेत्र के आसपास गांव के ग्रामीण करणी कृपा पावर प्लांट के विरोध में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा से मुलाकात करने उनके कार्यालय पहुंचे। अपनी मांग एवं समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले विधायक को ज्ञापन सौंपा है। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने अधिकारियों से चर्चा कर उचित निराकारण का आश्वासन दिया है।
ग्रामीण एवं छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने सौंपे ज्ञापन के माध्यम से बताया कि करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड खैरझिटी/कौंवाझर जैसे गैर औद्योगिक क्षेत्र में शासकीय भूमि काबिल काश्त भूमि, सिंचाई विभाग के भूमि, नेशनल हाईवे की भूमि, आदिवासी भूमि, किसानों की भूमि, छसपा किसान मोर्चा के भूमि पर बलपूर्वक कब्जा कर स्थापित किया जा रहा है। यहां अनेक अवैधानिक कार्य सामने आने लगे हैं, जिसमें मिनी स्टील प्लांट, स्पंज आयरन प्लांट, पावर प्लांट, फेरो रिलायंस प्लांट सहित अनेक उत्पादन इकाइयां असंवैधानिक रूप से निर्माणाधीन है। सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही के कारण कई मजदूर की मौत और कई घायल भी हो चुके हैं। कंपनी द्वारा तुमगांव पुलिस थाना या प्रशासन को सूचना दिए बगैर मृतकों का अंतिम संस्कार भी किया गया है। प्लांट के चलते आसपास के गांव के खेत में फसल खराब हो रहा है। कुछ समय बाद क्षेत्र की भूमि बंजर हो जाएगी। किसानों के पास अपनी जमीन तो होगी लेकिन वो उपजाऊ नहीं रह जाएगी। इसलिए वे चाहते हैं कि किसानों की मांग को संज्ञान में लेकर अवैध रूप से हुए कार्यों पर कार्रवाई की जाए।
उचित कार्रवाई कर समस्या का करेंगे निराकरण
किसानों की समस्याओं को लेकर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि जितने भी अवैध कार्य हुए हैं उनके लिए संबंधित विभाग और अधिकारियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद किसानों की समस्या का उचित निराकारण किया जाएगा।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें