news-details

महासमुंद : नयापारा में पुरानी रंजीश की बात को लेकर मोहल्ला के लोगों ने की मारपीट

महासमुंद के नयापारा में एक व्यक्ति से उसके मोहल्ला के लोगों ने मारपीट की, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

नयापारा वार्ड नंबर 06 महासमुंद निवासी माया पाण्‍डेय ने बताया कि 12 मई 2025 को वह बाहर गयी थी जहाँ पर मोहल्ला वाले उसे फोन कर बताये कि तुम्हारे पति देवनारायण के साथ मोहल्ला के लोग मारपीट कर रहे है, खबर सुनकर माया पाण्डेय तुरंत आयी, जहाँ से उसके पति को जिला अस्पताल महासमुंद ले जाया गया था.

बताया गया कि पुरानी रंजीश की बात को लेकर शाम करीब 06:30 बजे देवनारायण पाण्‍डेय के साथ समीर खान एवं शिव थापा तथा उसके साथी लोग मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये रॉड एवं कड़ा से मारपीट किये, जिससे उसके सिर, चेहरा, सिना एवं दोनो पैर, हाथ में चोट लगा.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी समीर खान , शिव थापा व अन्‍य पर अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.


अन्य सम्बंधित खबरें