news-details

महासमुंद : राशन कार्ड, जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री अभिनंदन पत्र और पेंशन स्वीकृति पत्र पाकर लाभार्थियों के खिले चेहरे

समाधान शिविर बना शासन और जनता के बीच सेतु

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी लोककल्याणकारी पहल सुशासन तिहार के अंतर्गत महासमुंद जिले में 5 मई से 31 मई तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 12 मई को महासमुंद विकासखंड के ग्राम कोडार में समाधान शिविर आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त किया। शिविर में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा पात्र हितग्राहियों को जॉब कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन स्वीकृति पत्र और प्रधानमंत्री अभिनंदन प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इससे ग्रामीणों को योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिला और उन्हें सरकारी सेवाओं से जोड़ने में सहायता मिली।

शिविर में ग्राम कौआझर और परसाडीह के पात्र हितग्राहियों को प्राथमिकता श्रेणी के राशन कार्ड प्रदान किए गए। लाभ पाने वालों में पायल साहू, यमुना साहू, प्रेमीन यादव, कामिन साहू, पद्मनी साहू, कलेश्वरी ध्रुव, नीरा ध्रुव, महेश्वरी ध्रुव और राजकुमार कोसले शामिल रहे। राशन कार्ड पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे, लाभार्थियों ने कहा कि अब उन्हें सस्ते दर पर राशन तो मिलेगा ही, साथ ही वे अन्य कल्याणकारी योजनाओं के भी पात्र बन जाएंगे।

इसी प्रकार से ग्राम गढ़ासिवनी की निवासी खिलेश्वरी, मोतीन, प्रेमीन बाई और योमिन साहू को जब जॉब कार्ड प्रदान किया गया, उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें मनरेगा के तहत रोजगार प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। साथ ही ग्राम कुकराडीह के सुशील बघेल और अछोला ग्राम के नेतराम साहू एवं श्री पीताम्बर साहू को भी जॉब कार्ड प्राप्त हुए।

उन्होंने बताया कि इस योजना से उन्हें गांव में ही कार्य करने का अवसर मिलेगा, जिससे बाहर पलायन करने की आवश्यकता नहीं रहेगी और वे अपने परिवार के साथ रहकर सम्मान पूर्वक जीवन यापन कर सकेंगे। शिविर में तुकाराम एवं संतोषी चंद्राकर को प्रधानमंत्री आवास का अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पक्का मकान मिला है, जिससे उनका परिवार अब सुरक्षित और स्थायी छत के नीचे जीवन यापन कर रहा है। समाधान शिविर में समाज कल्याण विभाग की पेंशन योजनाओं के तहत ग्राम अछोली और परसाडीह के चार हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति पत्र मिले।

थानू राम निषाद को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना तथा कोदाराम यादव, सुखीराम साहू और मनराखन यादव को मुख्यमंत्री पेंशन योजना का लाभ मिला। सभी ने योजना को राहत दायक बताते हुए शासन का आभार व्यक्त किया। समाधान शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं का त्वरित लाभ मिल रहा है और शासन से सीधा संवाद स्थापित हो रहा है।


अन्य सम्बंधित खबरें