
सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत ग्राम सिंघोड़ा में समाधान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न, 2622 आवेदनों का हुआ निराकरण
कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित न रहे - कलेक्टर लंगेह
विभागीय स्टॉलों में शासन की योजनाओं की दी गई जानकारी
हितग्राही हुए विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित
छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन और ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत तीसरे चरण का समाधान शिविर आज सरायपाली जनपद पंचायत के क्लस्टर ग्राम पंचायत सिंघोड़ा के शासकीय हाई स्कूल मैदान परिसर में आयोजित किया गया। शिविर में जिला पंचायत सदस्य कुमारी भास्कर, धर्मेन्द्र चौधरी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, अपर कलेक्टर रविराज ठाकुर मौजूद थे।
शिविर में सिंघोड़ा क्लस्टर के 13 ग्राम पंचायतों से प्राप्त कुल 2629 आवेदनों में से 2622 आवेदनों का निराकरण सुशासन तिहार के दूसरे चरण मे संबंधित विभागों द्वारा किया गया, जिन्हें आज शिविर मे जनसमूह के समक्ष पढ़कर सुनाया गया। इसके साथ ही ग्रामीणों को विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। इस शिविर में कुल 13 ग्राम पंचायत बंदालीमाल, भगतसराईपाली, चारभाठा, चिवराकुटा, घाटकछार, घुंचापाली, कलेण्डा, माल्दामाल, पण्डरीपानी, पतेरापाली, रिमजी, बांझापाली एवं सिंघोड़ा शामिल थी। इसी तरह पिथौरा विकासखंड अंतर्गत पिरदा हाई स्कूल भवन, बसना अंतर्गत ग्राम बरोली पूर्व माध्यमिक शाला एवं बागबाहरा अंतर्गत ग्राम पंचायत सिर्रीपठारीमुड़ा में समाधान शिविर का आयोजन हुआ।
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुसार सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सिंघोड़ा में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 8 से 11 तारीख तक जितने भी आवेदन प्राप्त हुए थे उनके निराकरण की जानकारी संबंधित विभागों द्वारा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा आवेदन प्रधानमंत्री आवास,राशन कार्ड,पुल पुलिया, सड़क, पानी की समस्या के प्राप्त हुए। जिसे जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की गई। जिन मांगों के लिए संसाधन और बजट उपलब्ध थे, उन पर तत्काल कार्यवाही की गई, जबकि अन्य मांगों के लिए स्वीकृति की प्रतीक्षा की जा रही है। श्री लंगेह ने कहा कि यह समाधान शिविर आप सभी ग्रामीणजनों के लिए है ताकि आपकी समस्याओं का समाधान समयबद्ध रूप से हो सके। कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि“आज के शिविर में भी अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए जा सकते हैं, जिसके लिए एक अलग काउंटर बनाया गया है। आज के शिविर में कुल 65 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका यथाशीघ्र निराकृत किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित न रहे।
शिविर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य कुमारी भास्कर ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि आम जनता को शासन की योजनाओं का लाभ सरल और सुगम तरीके से प्राप्त हो। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं भीषण गर्मी में भी औचक निरीक्षण कर रहे हैं और सीधे आमजन से मिलकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं। भास्कर ने शिविर में उपस्थित सभी ग्रामीणों से अपील की कि वे शिविरों में सक्रिय रूप से भाग लें और विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों से योजनाओं की जानकारी लें और उनका अधिक से अधिक लाभ उठाएं। कलेक्टर लंगेह एवं जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। स्टॉल में अधिकारियों द्वारा प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई।
शिविर के दौरान कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा गृह प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में श्रीमती अंबिका ठाकुर, श्री सुनील निषाद, मीणा पाणिग्रही, कपूर मेहर, संतारा कार्री को प्रधानमंत्री आवास पूर्णतः प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसी के साथ ही गायत्री महिला स्व सहायता समूह, संतोषी महिला स्व सहायता समूह व स्वयंसिद्धा स्व सहायता समूह को ऋण स्वीकृति पत्र एवं कृषक श्री महेन्द्र जैन को किसान किताब और 25 हितग्राहियों को स्वामित्व कार्ड प्रदान किया गया। शिविर में महिला एवं बाल विकास के स्टॉल पर कुमारी भास्कर द्वारा जयकुमारी सोनी और श्रीमती अंजली सवई की गोदभराई रश्म अदा की गई। इसी के साथ ही दो नन्हें बच्चे प्राशा मिरी और विवेक अंडिल का खीर खिलाकर अन्नप्राशन का रश्म किया गया। शिविर में प्रकाश पटेल जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि, रश्मि तन्मय पंडा सरपंच सिंघोड़ा, प्रभात पटेल सरपंच पतेरापाली, सैंधव विशाल सरपंच बांझापाली, तहसीलदार श्रीधर पंडा, जनपद सीईओ अमित हलधर सहित संबंधित ग्राम के ग्रामीणजन और ब्लॉक के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य है कि जिले में कुल 49 समाधान शिविर का आयोजन किया जाना है। जिसमें अब तक कुल 15 समाधान शिविर का आयोजन किया गया है। आगामी समाधान शिविर 15 मई को सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत किसड़ी हाई स्कूल एवं नगर पालिका परिषद बागबाहरा अंतर्गत कृषि उपज मंडी परिसर बागबाहरा में आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 16 मई को विकासखण्ड पिथौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत गोड़बहाल हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन, बसना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत सागरपाली पूर्व माध्यमिक शाला, बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी, नगरपालिका महासमुंद अंतर्गत लोहिया चौक वार्ड नम्बर 20 में शिविर का आयोजन होगा।