news-details

सरायपाली में गोवंशों के साथ अमानवीय घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश, दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग

सरायपाली के वार्ड नंबर 1 में अत्यंत निंदनीय और क्रूर घटना सामने आई है, इस घटना ने समूचे हिंदू समाज को झकझोर कर रख दिया है. वार्ड नंबर 1, सरायपाली में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा सात गोवंशों को काटने के बाद उनकी खाल को पेड़ों पर सुखाने के लिए टांग दिया गया, यह घटना न केवल अमानवीय है, बल्कि हिन्दू आस्था का सीधा अपमान भी है.

गौरतलब है कि गाय को हिंदू धर्म में माता का दर्जा प्राप्त है और उसकी पूजा की जाती है, ऐसे में इस तरह की घटनाएं सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाली हैं.

इसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी एवं कड़ी सजा की मांग की है. यह घटना प्रशासन की लापरवाही और समाज में बढ़ रही असंवेदनशीलता का भी प्रतीक है.

सरायपाली गौ रक्षा टीम के मयंक शर्मा ने दोषियों की शीघ्र पहचान कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी देने की मांग की है, उन्होंने कहा कि गौमाता की रक्षा के लिए प्रशासन द्वारा सख्त कानून और निगरानी लागू की जाए साथ ही हिंदू समाज से इस विषय में जागरूक हो और संगठित होकर विरोध करने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि अब समय है कि सभी हिंदू समाज के लोग एकजुट होकर अपनी आस्था, संस्कृति और गौमाताओं की रक्षा के लिए आवाज़ उठाएं, गौहत्या न केवल पाप है, बल्कि यह भारत की आत्मा पर किया गया एक गहरा प्रहार है.


अन्य सम्बंधित खबरें